ठीक है। मैं मानती हूं कि हम औरतें बहुत कमजोर हैं। यही सुनना चाहते हैं ना आप। लेकिन जब आप खुद मानते भी हैं तो हमारे साथ इतना अन्याय क्यों? सैनिटरी नैपकिन पर 12% GST क्यों?
जबकि हम तो सोच रहे थे कि आप देश में पीरियड्स से जुड़े टैबू को खत्म करने में हमारी मदद करेंगे। अपने साथ हमारा भी विकास करेंगे। लेकिन आपने तो हमें ही बेहाल कर दिया... उर्फ लहूलुहान ही कर दिया।
इसलिए तो महिलाओं ने #लहू का लगान नाम से ट्विटर पेज बनाया है और आपसे अपील कर रही हैं कि इसे खत्म करें।
#लहू का लगान
सोशल मीडिया पर अप्रैल में 'शी सेज' नाम की संस्था ने 'लहू का लगान' (#LahukaLagaan) नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन में सैनिटरी नैपकिन्स को टैक्स फ्री करने की अपील की गई है। इसे आम महिलाओं के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अदिति राव हैदरी, स्वरा भास्कर व बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गट्टा जैसी सेलेब्रिटीज ने भी अपील कर महिलाओं की आवाज को सपोर्ट देने का काम किया है।
बॉलीवुड का सपोर्ट
कई बॉलिवुड एक्ट्रेसेस देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली को टैग कर सैनिटरी नैपकीन को टैक्सफ्री करने की अपील कर रही हैं। अदिति राव हैदरी ने ट्वीट किया, 'अरुण जेटली जी, सैनिटरी नैपकीन हमारी जरूरत है, लग्जरी नहीं। कृपया इन्हें जीएसटी से बाहर कर दीजिए, ताकि और ज्यादा महिलाएं इनका इस्तेमाल कर सकें।'
Morning @arunjaitley 🙋🏻
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) April 19, 2017
sanitary napkins are a necessity not a luxury &more women should be able to afford them minus GST-pl🤢#LahuKaLagaan pic.twitter.com/EzWx1FOwYX
सार्थक फिल्में करने वाली और फिल्म अनारकली ऑफ आरा में बेहद बोल्ड रोल अदा करने वाली स्वरा भास्कर ने भी सैनिटरी नैपकिन्स पर टैक्स का विरोध किया है। स्वरा ट्विट करती हैं, 'मैं अदिति राव हैदरी से पूरी तरह सहमत हूं। सरकार को सैनिटरी नैपकीन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी जरूरत है, किसी तरह की विलासिता नहीं।
So I hereby request Mr @arunjaitley to make sanitary napkins affordable & accessible to every woman in our country! Say no to #LahukaLagaan
— Gutta Jwala (@Guttajwala) April 19, 2017
वहीं इंडियन बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा लिखती हैं, 'मिस्टर अरुण जेटली ये बहुत ही चौंकाने वाली बात है। मुझे मालुम नहीं था कि सैनिटरी नैपकीन यूज़ करना लग्जरी है। मैं काफी हैरान हूं, इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि सैनिटरी नैपकीन पर टैक्स ना लगाया जाए, ताकि सभी महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकें।'
साथ में शी-सेज़ ने कुछ डिमांड भी की हैं।
Legal representations have been sent to govt officials on behalf of women at large. These are few of our demands #LahuKaLagaan @arunjaitley pic.twitter.com/cVddBhTQqU
— SheSays (@SheSaysIndia) April 19, 2017
इसके अलावा सेनेटरी नैपकीन पर टैक्स वसूलने के विरोध में एक प्राइवेट चैनल का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया कि एक महिला ऑफिस में काम करने वाली दूसरी महिला के पास जाकर नैपकीन मांगती है तो वो महिला अपने पर्स से सूखे पत्ते निकाल कर दे देती है और कहती है इसे इस्तेमाल कर लो। इस तरह वो महिला कई दूसरी महिलाओं के पास जाती है जिनमें से कोई टॉयलेट पेपर यूज़ करने के लिए देती है तो कोई कपड़ा। लेकिन महंगा होने की वजह से कोई नैपकीन नहीं देता। इसलिए इसे टैक्स फ्री करना बेहद जरूरी है। क्योंकि ये डायरेक्ट महिलाओं के हेल्त से जुड़ा है।
Sanitary napkins are not luxury, they are necessity.
— Girliyapa (@Girliyapa) April 18, 2017
Make Sanitary Napkins Tax-free! @arunjaitley @SheSaysIndia #LahuKaLagaan pic.twitter.com/iIIpMiKnT1
Video source- Girliyapa
Read More: After GST- करवाचौथ की थाली टैक्स फ्री लेकिन सैनिटरी नैपकिन पर 12% टैक्स
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।