herzindagi
Supreme court and sanitary pad  article image

सुप्रीम कोर्ट ने खुद के परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए दिए ₹5 लाख

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-11, 16:28 IST

जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लग जाएंगी। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये निर्देश जारी किए हैं। इन वेंडिंग मशीन लगाने में जितने पैसे लगेंगे वो सुप्रीम कोर्ट ने आवंटित किए हैं। कोर्ट ने अपने परिसर में ऐसी तीन मशीनें लगाने के लिए ₹5 लाख जारी किए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में लगभग 1,000 महिला वकील और कोर्ट के ऑफिस में 250 महिलाएं कार्य करती हैं। 

वकील नंदिनी गोरे ने उठाया था ये मामला

इस मामले को वकील नंदिनी गोरे ने ठाया था। बीते दिनों में वकील नंदिनी गोरे कई बार उच्चतम न्यायालय में कार्य करने वाली महिलाओं की परेशानी का जिक्र कर चुकी थीं जिसको ध्यान में रखते हुए उच्चतम न्यायालय ने ये निर्देश दिए हैं। 

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ ने शीर्ष न्यायालय की रजिस्ट्री को उसके पास जमा 1.4 करोड़ रुपये से ये धनराशि आवंटित करने के लिए कहा। इस पीठ में न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड भी शामिल थे। 

More For You

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।