Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Sania Mirza खेलती नजर आएंगी क्रिकेट की पारी, क्या WPL में आरसीबी पड़ेगी सभी पर भारी?

    Sania Mirza Join RCB:  सानिया मिर्जा टेनिस में अपना जादू चलाने के बाद क्रिकेट मेंटर की भूमिका निभाने वाली हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-15,15:48 IST
    Next
    Article
    sania mirza to mentor rcb

    Sania Mirza Join RCB: सानिया मिर्जा भारतीय टेनिस का बड़ा नाम हैं लेकिन अब उन्हें हम क्रिकेट के मैदान में भी देखेंगे। जल्द ही महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली हैं जिसमें सानिया मिर्जा भी मेंटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। आइए जानते हैं उन्होंने कौनसी टीम ज्वाइन की है और खबर से जुड़ी सारी जानकारी। 

    आरसीबी की मेंटर बनेंगी सानिया मिर्जा 

     

    आरसीबी ने अपने अपने ट्टिटर हैंडल पर पर पोस्ट कर इस विषय के बारे में बताया है। टीम का मानना है कि सानिया मिर्जा दबाव की स्थिति में भी महिला क्रिकेटरों को शानदार प्रदर्शन देने का काम करेंगी। 

     इसे भी पढ़ेंः स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रूपए में खरीदा, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी

    सानिया मिर्जा ने कहा - 

     

    सानिया मिर्जा वीडियो में बातचीत के दौरान बताती हैं कि उनके लिए यह थोड़ा सप्राइजिंग है लेकिन वो खुश हैं। उनका मानना है कि टेनिस के बाद उनका उद्देश्य यही है कि वो ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की मदद करें। ऐसे में मेंटर का पद संभालना से अच्छा उनके लिए क्या हो सकता है। 

    उन्होंने कहा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग के साथ बदलाव देखेगी। मैं इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने पर ध्यान दे रही हूं। आरसीबी और इसकी ब्रांड की सोच मेरे दृष्टिकोण और आउटलुक से मेल खाती है।"

    स्मृति मंधाना और सानिया मिर्जा की जोड़ी करेगी कमाल 

     

    आरसीबी की मेंस टीम की बात करें तो तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक टीम विजेता नहीं बन पाई है। हर बार हम टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देखते हैं लेकिन फिर भी अंत तक कुछ और नजारे ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में आरसीबी की सबसे महंगी खिलाड़ी  स्मृति मंधाना और मेंटर सानिया मिर्जा से टीम और फैंस को बहुत उम्मीद है। 

     इसे भी पढ़ेंः सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार के बाद हुई भावुक, आंसू पोछते हुए दी इमोशनल स्पीच

    सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्होंने अपना आखिरी प्रमुख टूर्नामेंट 2023 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खेला था। अब सानिया मिर्जा मेंटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Photo Credit: Twitter 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi