Sania Mirza Join RCB: सानिया मिर्जा भारतीय टेनिस का बड़ा नाम हैं लेकिन अब उन्हें हम क्रिकेट के मैदान में भी देखेंगे। जल्द ही महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली हैं जिसमें सानिया मिर्जा भी मेंटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। आइए जानते हैं उन्होंने कौनसी टीम ज्वाइन की है और खबर से जुड़ी सारी जानकारी।
View this post on Instagram
आरसीबी ने अपने अपने ट्टिटर हैंडल पर पर पोस्ट कर इस विषय के बारे में बताया है। टीम का मानना है कि सानिया मिर्जा दबाव की स्थिति में भी महिला क्रिकेटरों को शानदार प्रदर्शन देने का काम करेंगी।
इसे भी पढ़ेंःस्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रूपए में खरीदा, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी
View this post on Instagram
सानिया मिर्जा वीडियो में बातचीत के दौरान बताती हैं कि उनके लिए यह थोड़ा सप्राइजिंग है लेकिन वो खुश हैं। उनका मानना है कि टेनिस के बाद उनका उद्देश्य यही है कि वो ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की मदद करें। ऐसे में मेंटर का पद संभालना से अच्छा उनके लिए क्या हो सकता है।
उन्होंने कहा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग के साथ बदलाव देखेगी। मैं इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने पर ध्यान दे रही हूं। आरसीबी और इसकी ब्रांड की सोच मेरे दृष्टिकोण और आउटलुक से मेल खाती है।"
View this post on Instagram
आरसीबी की मेंस टीम की बात करें तो तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक टीम विजेता नहीं बन पाई है। हर बार हम टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देखते हैं लेकिन फिर भी अंत तक कुछ और नजारे ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में आरसीबी की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मेंटर सानिया मिर्जा से टीम और फैंस को बहुत उम्मीद है।
इसे भी पढ़ेंःसानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार के बाद हुई भावुक, आंसू पोछते हुए दी इमोशनल स्पीच
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्होंने अपना आखिरी प्रमुख टूर्नामेंट 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला था। अब सानिया मिर्जा मेंटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।