घर पर आसानी से बनाएं चना मटर की पूड़ी, नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत, जानें रेसिपी

यदि आप चना मटर की पूड़ी बनाना चाहती हैं तो आप यहां दी गई रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। ये रेसिपी बेहद ही आसान और यूनिक है।
chana matar recipe in hindi
chana matar recipe in hindi

पूड़ी सब्जी सभी को पसंद आती है। वहीं पूड़ियां कई तरीके से बनाई जाती हैं। कोई आलू की पूड़ी बनाता है तो कोई दाल की। हालांकि, आज हम बात कर रहे हैं चना मटर की पूड़ी की। ये न केवल स्वाद में अच्छी होती है बल्कि इसे बनाना भी बेहद ही आसान होता है। ऐसे में यदि आप भी चना मटर की पूड़ी बनाना चाहती हैं तो यहां दी गई रेसिपी आपके बेहद काम आ सकती है। जानते हैं इसके बारे में...

चना मटर की पूड़ी

  • सबसे पहले आप चना मटर की पूड़ी बनाने के लिए चना दाल और मटर को कूकर में डालकर दो कप पानी डालें।
  • अब आप हल्‍दी, लाल मिर्च के साथ नमक डालकर दो सीटी लगा लें। कूकर का प्रेशर निकालने के बाद दाल मटर का पानी फेंक दें और उसे मिश्रण को अच्‍छे से मैश कर लें।
  • अब पैन में दाल और मटर को सभी मसालें डालकर मिलाएं। अब कुछ मिनट पकाने के बाद दाल का पानी खत्म कर लें और अच्‍छे से ड्राई कर लें। फिर धनिया पत्ती मिलाएं।
  • अब दाल मटर के मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। अब आप एक कटोरे में पूड़ी का आटा गूंथ लें और उसे आधे घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।
  • अब आप आटे की लोई लें और उसे हल्का-सा बेलें। अब लोई के बीच में तेल लगाकर, उस पर दाल मटर का मिश्रण डालें। अब आटे को सील कर दोबारा बेलें और फिर पूड़ी बनाएं।
  • अब आप कड़ाई में तेल गर्म करें और पूड़ियों को डालें। अब सुनहरी होने तक फ्राई कर लें। अब आपकी दाल मटर की पूड़ी तैयार हैं।

आप चाहें तो चने की दाल के अलावा कोई और दाल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि उड़द मटर की पूड़ी भी स्वाद में बेहद अच्छी होती है। ऐसे में आप चने की दाल की जगह उड़द की दाल ले सकती हैं। इससे अलग आप पूड़ी का आटा थोड़ा सा सख्त गूंथें। इससे पूड़ी की शेप अच्छी आती है।

Puri recipe in hindi

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

इस आसान रेसिपी से घर पर मिनटो में बनाएं चना मटर की पूड़ी, नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत Recipe Card

कैसे बनाएं चना मटर की पूड़ी?
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :35 min
  • Preparation Time : 25 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Garima Garg

सामग्री

  • हरी मटर - एक कटोरी
  • गेहूं का आटा - एक कप
  • चना दाल - 1 कप
  • जीरा - आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच
  • बारीक कटा हरा धनिया - 1 चम्मच
  • हरी मिर्च - 1/2 बारीक कटी हुई
  • नमक - स्वादानुसार
  • तेल या घी - आवश्यकतानुसार

विधि

  • Step 1 :

    चना मटर की पूड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप चना दाल और मटर को कूकर में डालें और उसमें दो कप पानी डालें।

  • Step 2 :

    अब आप साथ में हल्‍दी और नमक डालकर दो सीटी लगाएं।

  • Step 3 :

    कूकर का प्रेशर निकलने के बाद दाल मटर का पानी निकालें और उसे अच्‍छे से मैश करें।

  • Step 4 :

    अब पैन में दाल और मटर का पानी निकालें और सभी मसालें डालकर मिलाएं।

  • Step 5 :

    अब कुछ मिनट पकाने के बाद दाल का पानी खत्म कर लें और अच्‍छे से ड्राई कर लें। फिर धनिया पत्ती मिलाएं।

  • Step 6 :

    अब दाल मटर के मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।

  • Step 7 :

    अब आप एक कटोरे में पूड़ी का आटा गूंथ लें और उसे आधे घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।

  • Step 8 :

    अब आप आटे की लोई लें और उसे हल्का सा बेलें। अब बीच में तेल लगाकर उसपर दाल मटर का मिश्रण डालें।

  • Step 9 :

    अब आटे को सील कर दोबारा बेलें और फिर पूड़ी का आकार दें।

  • Step 10 :

    अब आप कड़ाई में तेल गर्म करें और पूड़ियों को डालें। अब सुनहरी होने तक फ्राई कर लें।

  • Step 11 :

    अब दाल मटर की पूड़ी तैयार हैं। आप चटनी के साथ सर्व करें।