Celebrities Marksheet: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से जुड़ी हर एक खबर सोशल मीडिया पर छा जाती है। इन दिनों एक्ट्रेस की मार्कशीट वायरल हो रही है। फैंस सामंथा के मार्कस देखकर हैरान हो रहे हैं और अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। बता दें कि सामंथा से पहले भी कई स्टार्स की मार्कशीट इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। आइए देखते हैं स्टार्स की मार्कशीट्स।
Ha ha this has surfaced again 😁❤️ Awww https://t.co/UMQlxH1dsX
— Samantha (@Samanthaprabhu2) May 29, 2020
हाल ही में एक फैन ने सामंथा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर कि जिसे एक्ट्रेस ने भी रिशेयर किया। सामंथा ने अंग्रेजी में 90, मैथ्स में 100 और फिजिक्स में 95 अंक हासिल किए थे। वहीं टिचर ने भी मार्कशीट पर रिमार्क देते हुए लिखा कि सामंथा ने बहुत अच्छा किया है और वो स्कूल के लिए एसेट हैं। हर कोई उनके मार्कस देखकर कर चौंक रहा है। उनके फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःसामंथा रुथ प्रभु का घर नहीं है किसी महल से कम, देखे इनसाइड फोटोज
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कॉलेज का एडमिशन फॉर्म वायरल हुआ था। एडमिशन फॉर्म में एक्टर के बाहरवी के अंक लिखे हुए हैं। इस फॉर्म को दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी पेज ने साझा किया था।
Virat Kohli's 10th class marksheet. pic.twitter.com/FNuCbUPsTB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2023
यह विडियो भी देखें
विराट कोहली आज भारत के स्टार के प्लेयर हैं, लेकिन वो कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो पढ़ाई में कुछ खास अच्छे नहीं थे। उनकी मार्कशीट देखकर भी कुछ ऐसा ही लगता है। विराट कोहली का मुकाम और मार्कशीट देखने के बाद हम सभी को सीख मिलती है कि अच्छे अंक लाना जीवन का सिर्फ एक हिस्सा है, पूरा जीवन नहीं।
इसे भी पढ़ेंःदोस्त, सोलमेट और परफेक्ट पेरेंट्स...विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इसलिए है सुपरहीट
एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म 'शकुंतला देवी' को प्रमोट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की। मार्कशीट में विद्या को गणित में 150 में से 126 नंबर मिले हैं। एक्ट्रेस ने साइंस में 150 में से 128 नंबर हासिल किए थे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram, Twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।