samantha ruth prabhu and raj nidimoru performed bhuta shuddhi vivaha

क्‍या होता है 'भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह'? जानें क्यों सामंथा और राज ने लिंग भैरवी मंदिर में की ऐसी शादी

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु बीते सोमवार यानी कि 1 दिसंबर को विवाह बंधन में बांध चुके हैं। इनकी शादी की खास बात ये है कि इनका विवाह आम हिंदू रीति-रिवाजों से नहीं हुई बल्कि एक खास योगिक तरीके से हुई है जिसे भूत शुद्धि विवाह कहा जाता है। 
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 14:38 IST

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु 1 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बांध गए हैं। दोनों ने विवाह की सभी रस्में कोयंबटूर में स्थित ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में की हैं। सामंथा और राज की शादी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनका सामान्य विवाह नहीं बल्कि भूत शुद्धि विवाह हुआ है। आमतौर पर जो विवाह होते हैं वह ब्रह्म विवाह कहलाते हैं, लेकिन इनकी शादी भूत शुद्धि विवाह के अंतर्गत आती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि भूत शुद्धि आखिर क्या होता है और क्या है इसका महत्व? 

क्या होता है भूत शुद्धि विवाह? 

भूत शुद्धि विवाह एक योगिक और आध्यात्मिक विवाह पद्धति है जिसे ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने शुरू किया है। यह विवाह किसी आम रीति-रिवाज या कानूनी बंधन से अधिक है। यह दो लोगों के बीच एक गहरा ऊर्जावान जुड़ाव स्थापित करने का एक तरीका है। यह विवाह सामाजिक जिम्मेदारी कम और व्यक्तिगत विकास तथा आध्यात्मिक प्रगति के लिए एक साथ रहने पर अधिक ज़ोर देता है।

what is bhuta shuddhi vivaha

'भूत' का अर्थ है पंच तत्व और 'शुद्धि' का अर्थ है शुद्धिकरण। इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य विवाह से पहले दूल्हा और दुल्हन के शरीर को बनाने वाले इन पांच तत्वों को शुद्ध करना है। यह माना जाता है कि तत्वों के शुद्धिकरण से दोनों की ऊर्जा एक-दूसरे के साथ बेहतर तरीके से मिल पाती है जिससे उनका वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण, खुशहाल और स्थिर बनता है।

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat December 2025: दिसंबर में कब-कब बज सकती हैं शहनाइयां, शादी की तिथियों समेत शुभ मुहूर्त की यहां लें पूरी जानकारी

कैसे होता है भूत शुद्धि विवाह? 

भूत शुद्धि विवाह एक साधारण लेकिन शक्तिशाली अनुष्ठान होता है जो विशेष रूप से तमिलनाडु के वेल्लियांगिरी पहाड़ों की तलहटी में स्थित लिंग भैरवी मंदिर में आयोजित किया जाता है। यह विवाह लिंग भैरवी की उपस्थिति में होता है जो देवी शक्ति का एक उग्र लेकिन करुणामयी रूप हैं। इस अनुष्ठान में मंत्रों का जाप और कुछ विशेष क्रियाएं शामिल होती हैं जो दूल्हा-दुल्हन की ऊर्जा पर केंद्रित होती हैं।

इसमें पारंपरिक हिंदू विवाह की तरह सात फेरे और अग्नि को साक्षी मानकर वचन लेना शामिल नहीं होता है। इस प्रक्रिया में, लिंग भैरवी की ऊर्जा का आह्वान किया जाता है ताकि वह युगल के बंधन को पवित्र कर सके। माना जाता है कि यह अनुष्ठान दूल्हा-दुल्हन को जीवन के हर पहलू में एक-दूसरे का पूरक बनने में मदद करता है। विवाह के बाद, युगल पारंपरिक विवाह की पोशाक में मंदिर के चारों ओर परिक्रमा भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु का एक ऐसा मंदिर जो शादीशुदा लोगों के लिए खोल देता है भाग्य के द्वार, जानें क्या है मान्यता

क्या है लिंग भैरवी मंदिर की मान्यता? 

यह मंदिर देवी लिंग भैरवी को समर्पित है, जिन्हें शक्ति का एक भयंकर लेकिन अत्यंत दयालु रूप माना जाता है। देवी को यहां एक पिंड के रूप में स्थापित किया गया है जो बहुत ही दुर्लभ है। यह मंदिर स्त्री ऊर्जा का एक शक्तिशाली केंद्र माना जाता है। माना जाता है कि भैरवी जीवन के तीन मुख्य आयामों भौतिक कल्याण, धन और मुक्ति पर कृपा करती हैं।

kya hota hai bhuta shuddhi vivaha

भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में पूजा करने से वैवाहिक जीवन में स्थिरता आती है और जिन दंपतियों को संतान नहीं हो रही है उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। यह मंदिर अपनी पूजा पद्धति और प्रसाद के लिए प्रसिद्ध है और यह सभी जाति, पंथ या धर्म के लोगों के लिए खुला है जो इसे एक सार्वभौमिक पूजा स्थल बनाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;