
<strong>Shahrukh Khan Home:</strong> बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लोगों के दिल में बहुत खास जगह रखते हैं। फिर चाहे शाहरुख की कोई फिल्म हो या उनका घर, फैंस उनसे जुड़ी हर एक चीज के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। आज शाहरुख खान का जन्मदिन है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके घर के अंदर की कुछ बेहद खास और खूबसूरत तस्वीरें। <div> </div>


बांद्रा में स्थित शाहरुख खान का घर बाहर से जितना आलीशान दिखता है उतना ही खूबसूरत और बड़ा अंदर से भी है। इस घर की कीमत लगभग 200 करोड़ के आसापस बताई जाती है। मन्नत मुंबई के सबसे महंगे और बड़े घरों में से एक है।
इसे भी पढ़ेंः शाहरुख खान के बर्थडे पर सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी DDLJ

इस छह मंजिला घर में ढेर सारे बेडरूम समेत एक पुस्तकालय और लिविंग रूम भी बना है। इतना ही नही शाहरुख के घर में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है।

तस्वीरों में शाहरुख खान के घर का इंटीरियर बहुत शानदार नजर आता है। चूंकि गोरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं इसलिए वो अपने घर के लिए हर एक सामान का खुद ध्यान रखती हैं।
इसे भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan से लेकर शाहरुख खान तक, जानें आपके मनपसंद स्टार्स हैं कितने पढ़े लिखे

शाहरुख के घर की बालकनी ना सिर्फ बनावट के लिहाज से बल्कि फैंस के लिए भी बेहद खास है। शाहरुख को यहां खड़ा देखने के लिए उनके घर के बाहर किसी मेले जैसी भीड़ देखने को मिलती है। ईद और शाहरुख के जन्मदिन जैसे अवसर पर तो और ज्यादा फैंस उन्हें देखने के लिए पहुंचते हैं।

ढेर सारी सुपरहिट फिल्मों में काम करने के लिए शाहरुख को कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं। यही कारण है कि उनके घर एक प्राइज वॉल भी बनी है। लकड़ी से बनी इस वॉल पर शाहरुख अपनी सारी ट्रॉफी रखते हैं।

फिल्मों में काम करने के साथ-साथ स्टार्स मूवी देखना भी पसंद करते हैं इसलिए मन्नत में एक होम थिएटर भी मौजूद है। इसी थिएटर में बैठकर पूरा परिवार फिल्म देखता है।

शाहरुख के घर की छत भी किसी गार्डन जैसी बड़ी दिखती है। यह तस्वीर पिछले साल की दिवाली पार्टी के दौरान क्लिक की गई थी।

चूंकि शाहरुख और गौरी का घर बहुत बड़ा है इसलिए वो अक्सर अपने घर ही पार्टी का आयोजन करते हैं। गोरी अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पार्टी की फोटो शेयर भी करती हैं।
आपको शाहरुख का घर और यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram, HerZindagi, Vogue