सलमान खान न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने सोशल वर्क और परिवार को लेकर अपने प्यार के लिए भी प्रसिद्ध हैं। सलमान के फैन्स के लिए वो भाई हैं और अक्सर उन्हें अपने दिल की बात जुबां पर लाते देखा गया है फिर भले ही वो कितनी भी कड़वी क्यों न हो। इसी कारण सलमान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इस बार सलमान ने कुछ ऐसा किया है कि फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोरोना वायरस, भारत लॉकडाउन और डॉक्टरों पर हमले को लेकर सलमान खान ने एक अहम मैसेज दिया है।
सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो के जरिए मैसेज दिया है कि लोगों को लॉकडाउन का सही से पालन करना चाहिए और लॉकडाउन का पालन न करके आप अपनी ही नहीं अपने आस-पास के लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। सलमान खान फिलहाल अपने परिवार के साथ अपने पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहे हैं। यहां उनकी मां सलमा खान, उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा और उनके बच्चे सभी साथ हैं। सलमान खान ने अपना मैसेज देने के लिए 9 मिनट लंबा एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने साथ में ये भी बताया कि फार्महाउस में रहने का एक्सपीरियंस कैसा है और किस तरह से उनके दोस्त ने अपने आप को खतरे में डाला।
इसे जरूर पढ़ें- 5-6 दिन पहले ही कैंसिल कर दी थी शादी, सलमान का नहीं था ब्याह रचाने का मूड
सलमान ने शेयर किया दोस्त का एक किस्सा-
सलमान ने बताया कि उनके एक दोस्त जो उनके परिवार के साथ रह रहे हैं। वो राशन लेने गए तो पुलिस वाले ने उन्हें रोका पर जब वो पुलिस वाले से बात कर रहे थे और उसे बता रहे थे कि वो क्यों बाहर निकले हैं तब उन्होंने मास्क निकाल लिया। यही कारण है कि पुलिस वाले ने उन्हें कहा कि मास्क पहन कर ही बात करें। सलमान ने उनसे कहा कि जो नहीं करना था वही आपने किया।
सलमान ने इस वीडियो में ये भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का दर्द नहीं समझना गलत है।
कड़े शब्दों में कहा कि लॉकडाउन का पालन करो-
सलमान ने इस वायरल वीडियो में काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। सलमान खान ने कहा है कि, 'आप भारत की आबादी कम करना चाहते हो और अपने परिवार से इसकी शुरुआत करना चाहते हो? अगर आप ऐसे बाहर नहीं निकल रहे होते, अपने यारों दोस्तों के साथ बाहर नहीं जा रहे होते तो पुलिसवाले क्यों डंडे मारते। क्या आपको लगता है कि पुलिसवालों को इसपर मजा आ रहा है।'
डॉक्टरों और नर्सों को पत्थर मारने को लेकर कहा ये-
सलमान खान उन लोगों पर गुस्सा होते दिखे जो डॉक्टरों और नर्सों पर पत्थर बरसा रहे हैं। सलमान ने कहा कि, 'ये कमाल है, डॉक्टर और नर्स आपकी जान बचाने के लिए गए और आपने उन्ही पर पत्थर बरसा दिया। जो कोरोना से डिटेक्ट हो रहा है वो अस्पताल से भाग रहा है। भाग कर जाओगे कहां? अगर ये डॉक्टर आगे नहीं आते और पुलिस सड़कों पर नहीं उतरती तो चंद लोगों की वजह से जिनके दिमाग में चल रहा है कि उनको नहीं होगा, वो हिंदुस्तान के आधे लोगों को लेके चल बस्ते।'
सलमान खान ने वीडियो में कहा कि कुछ 'जोकरों' की वजह से गरीब लोग आज रोटी के लिए भी तरस गए हैं। जो वायरस चीन में शुरू हुआ था वो भारत में आग की तरह फैल रहा है।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- सलमान खान कैसे बने बॉलीवुड के दबंग? उन से जुड़े ये 10 रोचक सवालों का दें जवाब
सलमान खान का वीडियो तब आया जब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ये खबर आई कि उस इलाके में मेडिकल स्टाफ और पुलिस वालों पर पत्थर बरसाए गए उन्हें मारा गया जब वो लोग एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेने आए थे।
ये वाकई शर्मनाक है कि लोग बिना सोचे समझे इस तरह की हरकत कर रहे हैं। जो लोग ये नहीं समझ रहे कि कोरोना महामारी कितनी खतरनाक है उन्हें एक बार फिर से सोचना चाहिए। सलमान की तरह हमें भी अपने आस-पास के लोगों को समझाना चाहिए कि इस तरह की चीज़ें न करें। बिना मास्क और ग्लव्ज के बाहर न निकलें। बिना जरूरत बाहर जाना खराब है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर के अंदर ही रहें। ऐसी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों