
ट्रैवल करते समय हम टिकट बुकिंग से लेकर होटल रूम में क्या-क्या फैसिलिटी है इस पर ध्यान देते हैं। लेकिन, सेफ्टी टिप्स के बारे में भूल जाते हैं। सेफ्टी टिप्स ही हैं जो हमारी ट्रिप को मजेदार और सुरक्षित बनाते हैं। जी हां, आज इस आर्टिकल में हम ऐसे सेफ्टी टिप के बारे में बात करने जा रहे हैं जो ट्रैवल करते समय हमारे दिमाग में भी नहीं आता है। यह सेफ्टी टिप और कुछ नहीं, बल्कि सोच-समझकर पानी की बोतल खरीदना है।
यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है कि पानी की बोतल खरीदते समय क्या सोचना और समझना। लेकिन, आपको बता दें आपकी एक छोटी-सी भूल भी जिंदगी खतरे में डाल सकती है। आइए, पहले यहां जानते हैं कि आखिर पानी की बोतल लेते समय क्यों सोचने और समझने की जरूरत है। वहीं, सुरक्षित कैसे रहा जा सकता है।

ट्रैवल करते समय हम अक्सर प्लास्टिक की बोतल खरीदते हैं और उससे पानी पीते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि प्लास्टिक की सील्ड पानी की बोतल में भी नशे की दवा मिली हो सकती है। यह जानकर हैरान होने की नहीं, बल्कि सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि, पानी में नशे की दवा होने की वजह से अपराधी आपको लूट सकते हैं, परेशान कर सकते हैं या किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: होटल के कमरे में घुसते ही करें सबसे पहले यह काम, वेकेशन और लाइफ दोनों होंगी सेफ
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें पानी की बोतल में नशे की दवा कैसे मिलाई जाती है इस बारे में बताया गया था। दरअसल, प्लास्टिक की पानी की बोतल में नशे की दवा मिलाने के लिए अपराधी बहुत पतली सुई वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।
इंजेक्शन से ही पानी की बोतल में नशे की दवा मिलाई जाती है। पहली नजर में बोतल देखने पर दवा दिखाई नहीं देती है, क्योंकि यह ज्यादातर ट्रांसपेरेंट होती है। वहीं, बोतल पर सुई का छोटा छेद तो भूसे में सुई ढूंढने के बराबर है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रैवल करते समय पानी की बोतल खरीदनी ही नहीं चाहिए?

पानी की बोतल में किस तरह नशे की दवा मिलाई जा सकती है, यह पढ़ने के बाद अगर आप सोच रही हैं कि अब ट्रैवल करते समय पानी खरीदेंगी ही नहीं, तो यह आपकी सेहत के लिए खराब हो सकता है। ऐसे में आप सेफ ऑप्शन तलाश सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं वह सेफ ऑप्शन्स क्या हैं।
इसे भी पढ़ें: कैब बुक करने से पहले महिलाएं जान लें ये सेफ्टी टिप्स, अकेले में भी रहेंगी कॉन्फिडेंट
अगर आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं तो बस, ट्रेन या टैक्सी में अपने साथ पानी की बोतल जरूर कैरी करें। अगर आपका सफर ज्यादा लंबा है तो एक नहीं, बल्कि 2 बोतल कैरी करें।
किसी भी दुकान पर पानी, कोल्ड ड्रिंक या जूस की बोतल खुद ही चुनें। अगर दुकानदार खुद बोतल दे रहा है तो उसे पूरी तरह से चेक करें और तभी इस्तेमाल करें। लेकिन, अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसी दुकान से पानी या पीने की चीज लें, जहां से आप खुद फ्रिज से निकाल सकें।
पानी की बोतल लेने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक करें। अगर पानी का रंग या बोतल पर किसी भी तरह का निशान दिखाई देता है, तो उसे भूलकर भी न पीएं। अकेले या फैमिली के साथ, सेफ्टी टिप्स फॉलो करना आपका ट्रिप मजेदार और यादगार बना सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।