Women Safety Tips On Road: महिलाएं अक्सर कहीं आने-जाने के लिए टैक्सी या कैब बुक करती हैं। फिर चाहे उन्हें ऑफिस जाना हो या कहीं घूमने जल्दी और आराम से पहुंचने के लिए अधिकतर कैब का सहारा लिया जाता है। कई बार महिलाओं को किसी काम के सिलसिले में भी अकेले जाने के लिए पर्सनल बुकिंग करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कैब-टैक्सी ऑनलाइन बुकिंग वाली कंपनियां अपने तरफ से पहले कई तरह की सेफ्टी टिप्स देती ही हैं, लेकिन आज के समय में आए दिन कुछ घटनाओं के उदाहरण देखते हुए महिलाओं के मन में कहीं न कहीं अनसेफ महसूस होता ही है। ऐसे में, महिलाओं को अपनी सुरक्षा करना उनकी खुद की जिम्मेदारी होती है। आज हम आपको यहां पर कैब बुक करते समय और बोर्डिंग करते समय महिलाओं को सेफ यात्रा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताएंगे।
कैब में बैठने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
ड्राइवर से मांगें फोटो आईडी प्रूफ
कैब आने के बाद उसमें बैठने से पहले आप ड्राइवर की ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी आईडी या कोई अन्य आईडी प्रमाण जरूर चेक करें। मौका तलाश कर आप फोटो आईडी की तस्वीर खींचकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर कर सकती हैं।
नंबर प्लेट की लें तस्वीर
कैब में बैठने से पहले गाड़ी की फोटो खींचकर अपने दोस्तों को भेज दें। साथ ही, गाड़ी की नंबर प्लेट की तस्वीर भी जरूर ले लें। साथ ही, दोस्तों के साथ फोन पर बात करके यह भी कहें कि आपने सारी डिटेल्स शेयर कर दी है, ताकि ड्राइवर को भी इस बात का अंदाजा हो और वो गलत करने की न सोचे।
बुकिंग में दिख रही डिटेल का स्क्रीनशॉट
जब आप कैब बुक करते हैं, तो गाड़ी का रंग व नंबर, ड्राइवर का नाम और उसका कॉन्टैक्ट नंबर आदि आपके फोन की स्क्रीन पर शो होता है। आप इन चीजों का स्क्रीनशॉट लेकर अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शेयर कर दें, ताकि आप किस कैब में हैं और ड्राइवर कौन है आदि के बारे में सबको पता हो।
कैब में बैठने से पहले स्पीड डायल लिस्ट करें तैयार
स्पीड डायल लिस्ट में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के फोन नंबर को रखें। जरूरत पड़ने पर आप कुछ ही पलों में उनसे संपर्क कर सकती हैं।
मोबाइल को हमेशा रखें चार्ज
कैब में बैठने से पहले या कहीं जाने से पहले अपने मोबाइल को चार्ज जरूर करें। आप चाहें तो अपने पास बैटरी बैकअप के लिए पावर बैंक भी रख सकती हैं। कॉल और डाटा पैक है या नहीं, इसका भी ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें-हर महिला के फोन में जरूर होने चाहिए ये 5 एप्स, नहीं होगा अनसेफ या अकेलेपन का अहसास
फोन का जीपीएस ऑन रखें
आप जब तक अपनी डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच जाती हैं, तब तक अपने मोबाइल में जीपीएस को ऑन ही रखें। इससे आप गलत इरादों का शिकार होने से बच सकती हैं। कई कैब ड्राइवर शॉर्टकट से जाने का सुझाव देते हैं। कभी भी इन शॉर्टकट्स के रास्ते के लिए सहमत न हों।
इसे भी पढ़ें-शारीरिक शोषण से जुड़ी घटनाओं की सच्ची कहानियां जो बताती हैं महिलाओं ने कैसे किया FightBack
महिलाओं को सुरक्षा के लिए कब तक करना पड़ेगा इंतजार? सुरक्षा कोई मजाक नहीं हक है हमारा, पढ़िए ऐसी महिलाओं की स्टोरीज जिन्होंने अपने सम्मान के लिए किया Fightback और बदला समाज का नजरिया। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें HerZindagi Fightback पेज पर और बनें इस पहल का हिस्सा। #Fightback
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों