Safety Tips: होटल के कमरे में घुसते ही करें सबसे पहले यह काम, वेकेशन और लाइफ दोनों होंगी सेफ

कभी बिजनेस ट्रिप तो कभी वेकेशन, होटल में हम सभी रुकते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि होटल में चेक इन करने के तुरंत बाद कौन-सा काम करना चाहिए जो आपकी वेकेशन और लाइफ दोनों को सेफ बना सकता है। अगर नहीं, तो आइए यहां डिटेल से जानते हैं होटल सेफ्टी टिप्स के बारे में।
hotel safety tips

वेकेशन का नाम सुनकर बच्चों से लेकर बड़ों के मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है। छुट्टियों को लेकर हम खूब एक्साइटेड होते हैं और नई जगह एक्सप्लोर करने से लेकर टेस्टी खाना, कंफर्टेबल होटल के बारे में सोचते हैं। लेकिन, एक चीज अक्सर भूल जाते हैं और वह हमारी सेफ्टी। जी हां, आप चाहे सोलो ट्रैवलर हों, कपल या फैमिली के साथ जाएं। होटल रूम में कदम रखने के तुरंत बाद कुछ बेसिक चीजें करना आपकी वेकेशन और लाइफ, दोनों को सेफ बना सकता है।

आजकल ऐसी कई खबरें और घटनाएं सुनने को अक्सर मिलती हैं कि होटल रूम में कैमरा छिपा था या कमरे के बिस्तर के नीचे पहले से ही कोई व्यक्ति छिपा था। ऐसे में कई बार होटल में अकेले रुकना सुरक्षा पर बड़ा सवाल बन जाता है। लेकिन, थोड़ी-सी सावधानी और कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपना वेकेशन सेफ बना सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि होटल के कमरे में कदम रखते ही सबसे पहले कौन-कौन सा काम करना चाहिए।

होटल के कमरे में घुसते ही सबसे पहले क्या करना चाहिए?

बिस्तर के नीचे पानी की बोतल फेंके

throw water bottle under bed

अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं या किसी वर्क ट्रिप से दूसरे शहर गई हैं और होटल में रुकी हैं तो चेक इन करने के बाद कमरे में कदम रखते ही सबसे पहले एक पानी की बोतल लेकर बेड के नीचे फेंके।

इसे भी पढ़ें: बिना शादी के बुक कर रहे हैं होटल रूम, इन बातों का रखें ख्याल वरना हो सकती है मुसीबत

यह आपको हैरान कर सकता है कि आखिर बिस्तर के पानी की बोतल फेंकना का क्या मतलब है तो बता दें यह एक बहुत ही काम की ट्रिक है। अगर बिस्तर के नीचे पानी की बोतल फेंकते हैं और वह दूसरी तरफ से निकल आती है तो मतलब उसके नीचे कुछ नहीं है। वहीं, अगर बोतल बाहर नहीं आती है तो इसका मतलब है कि बिस्तर के नीचे पहले से कोई छिपा है या ऐसी चीज रखी है जो आपके लिए सेफ नहीं है।

दरवाजे के लॉक पर रखें सिक्का

ज्यादातर होटल के कमरों के लॉक हैंडल वाले होते हैं। ऐसे में एक बार कमरे को अंदर से लॉक करने के बाद हैंडल पर एक सिक्का रख दें। ऐसे में अगर कोई आपके कमरे का लॉक बाहर से ओपन करता है तो सिक्का गिर जाएगा और आप समय रहते सावधान हो सकती हैं।

कैमरा चेक करें

आपके होटल रूम या बाथरूम में कैमरा लगा है या नहीं, यह चेक करना सबसे जरूरी है। इसके लिए कमरे में कदम रखते ही सबसे पहले खिड़की-दरवाजों पर पर्दा कर दें। फिर कमरे की लाइट्स को पूरी तरह बंद कर दें। अंधेरा करने के बाद अपने फोन का कैमरा ओपन करके चारों तरफ देखें। अगर कमरे में कोई कैमरा लगा होगा तो आपके फोन कैमरा की स्क्रीन में रेड लाइट जलती दिख जाएगी।

शीशा चेक करें

how to detect two way mirror

होटल के कमरे और बाथरूम में अक्सर बड़े-बड़े शीशे लगे होते हैं। ऐसे में जब भी किसी होटल में रुकें तो शीशे पर उंगली लगाकर जरूर चेक करें। इसके लिए शीशे पर अपनी उंगली रखें। अगर उंगली और उसकी इमेज के बीच गैप आता है तो वह आईना यानी मिरर है। वहीं, अगर गैप नहीं आता है और वह एक दूसरे को टच कर रहे हैं तो समझ जाइए कि उस शीशे में दूसरी तरफ से भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: होटल में ठहरने से पहले जान लें ये सेफ्टी टिप्स

फोन नेटवर्क

आप जिस भी होटल में ठहरें, वहां जरूर चेक कर लें कि आपके फोन का नेटवर्क आ रहा है या नहीं। क्योंकि किसी भी इमरजेंसी की सिचुएशन में सबसे पहले आपका फोन नेटवर्क ही काम आ सकता है और आप पुलिस को इन्फॉर्म कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP