Retirement Wishes & Quotes 2025: दोस्त के विदाई समारोह को खास बनाने के लिए भेजें ये बधाई मैसेज

Retirement Quotes 2025: अगर आप अपने प्यारे दोस्त और संबंधी को रिटायरमेंट की बधाइयां और शुभ मैसेज भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा विदाई मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें भेज आप अपने के मौके को खास बना सकते हैं।   
retirement wishes
retirement wishes

आपकी सेवानिवृत्ति पर आपको शुभकामनाएं।
आपके जीवन का यह नया चरण खुशियों, स्वास्थ्य और रोमांच से भरा हो।

आपने अपने करियर के लिए इतना समय और ऊर्जा समर्पित की है,
और अब यह आपके मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है।
आपकी सेवानिवृत्ति पर बधाई!

आपकी सेवानिवृत्ति आनंद, शांति और विश्राम का समय हो।
आपने इसे अर्जित किया है और मुझे पता है कि आप इसका अधिकतम लाभ उठाएंगे।

आपको एक सुखद और पूर्ण सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं।
आप नए जुनून पाएं, नई यादें बनाएं और जीवन की पेशकश का आनंद लें।

इसे भी पढ़ें: Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

रिटायरमेंट कोट्स (Retirement Quotes in Hindi)

आपके रिटायरमेंट के इस प्यारे पल पर,
आपको मिले सुख-शांति और सदैव आशीर्वाद।
अब आप आराम से जियें ये खुदा से प्रार्थना है,
आपका जीवन हमेशा हो खुशियों से रहे भरा, यही कामना है।

संग-संग चल आपका यह सफर दिलों का,
आज आप रिटायर हो गए हैं, तहे-दिल से मुबारकबाद।
सपनों की उड़ान अब लेते हैं आज आप फिर से,
जीते हैं हम आपके साथ, आपके होने से खुशियां हैं हम सबके पास।

रिटायरमेंट का सफर आया है आपके पास,
अब आपके लिए है आसमानों की ऊंचाइयों की जरा सी आस।
अपने सपनों को पूरा करने का है वक्त आया,
हम सभी की दुआएं हैं आपके साथ
इस सफलता के सफर में साथ आया।

रिटायरमेंट की शुभकामनाएं आपको हम देते हैं,
खुशियों और समृद्धि से जीवन का सफर
हो सफल और सबके मिसालों में आप हों
यह ही हमारी शुभकामना है
इस विशेष दिन पर आपके लिए यही उपहार मिले।retirement wishes in hindi for old person

समय आया है आपके जीवन का आनंद लेने का,
रिटायरमेंट के बाद, आपको मिले सारे ख्वाब सच करने का अवसर।
इस नए सफर में, आपको मिले सफलता की बहुत सारी राहें,
हम आपके साथ हैं, बने रहें सदैव आपके सपनों के साथ।

इसे भी पढ़ें: Wedding Invitation Message In Hindi: शादी के कार्ड पर बहुत खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेशकरियर की गाड़ी अब मंजिल पर आ गई,
निवृत्ति की नई यात्रा अब शुरू हो गई।
आराम करो, मस्ती करो, अपनी जिंदगी को जियो,
नए शौक और रुचि में ढूंढो, मन की शांति खोई पाओ।

रिटायरमेंट शायरी (Retirement Shayari 2025)

निवृत्ति की बधाई हो,
आपका नया अध्याय शुरू हो गया।
अब आपके पास समय है,
अपने सपनों को पूरा करने के लिए।

निवृत्ति का दिन है आज,
आपका सम्मान है आज।
आपने बहुत मेहनत की है,
अब आराम करने का समय है।

निवृत्ति का दिन है खास,
जीवन का एक नया अध्याय है पास।
आपने जो कुछ भी किया है,
उसके लिए आपको धन्यवाद।
अब समय है आराम करने और मस्ती करने का
जीवन का नया आनंद लेने का।

रिटायरमेंट मैसेज (Retirement Message in Hindi)

निवृत्ति की बधाई हो,
आपने एक लंबी यात्रा पूरी की है।
अब समय है आराम करने और आनंद लेने का,
अपने जीवन के इस नए अध्याय का।

retirement wishes in hindi for husband

ये शायरी आपके प्यारे रिटायरमेंट के लिए शुभकामनाओं का एक प्यारा तरीका हो सकता है। आप इन्हें उन्हें भेजकर उनके रिटायरमेंट के मौके को खास बना सकते हैं। हम सभी के जीवन में निवृत्ति एक चुनौतीपूर्ण अवधि भी हो सकती है। लोगों को अपने करियर से अलग होना सीखना पड़ सकता है, नए अवसरों का पता लगाना पड़ सकता है और अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए संबंध बनाने पड़ सकते हैं। हालांकि, निवृत्ति एक खास अवसर हो सकती है। यह एक समय है जब लोग अपने जीवन को अपने तरीके से जी सकते हैं और नए और रोमांचक चीजों का अनुभव कर सकते हैं। आशा है कि आप इन शुभकामनाओं को पसंद करेंगे और इन्हें अपने प्रियजनों के साथ साझा करेंगे।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP