herzindagi
how to bond with a daughter in law

नई बहू के साथ एडजस्ट होने में आ रही है दिक्कत? ये 5 टिप्स करा सकते हैं बेटे की पत्नी के साथ कंफर्टेबल महसूस

क्या आपको नई बहू के साथ एडजस्ट करने में दिक्कत आ रही है? तो यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं, जो आपको बेटे की पत्नी के साथ कंफर्टेबल महसूस करा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-02, 10:30 IST

भारतीय समाज में शादी सिर्फ दो लोगों की नहीं होती है, बल्कि यहां दो परिवारों का मिलन होता है। शादी के बाद जहां लड़की अपना परिवार और घर छोड़कर एक नई दुनिया में आती है। वहीं लड़के के परिवारवाले भी अपनी पुरानी जिंदगी में नए सदस्य के लिए बदलाव करते हैं। ऐसे में कई बार एडजस्ट करने में दिक्कत आती है।

शादी के बाद ज्यादातर देखा जाता है कि ससुराल में सास के साथ बहू को एडजस्ट करने में दिक्कत आती है और यही दिक्कत बाद में जाकर रिश्ते में दूरियां पैदा कर देती हैं। अगर आपको भी नई बहू के साथ एडजस्ट करने में दिक्कत आ रही है, तो यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

किन टिप्स की मदद से नई बहू के साथ करें कंफर्टेबल महसूस? 

5 tips to build good relation with daughter in law

समझने की कोशिश करें

सास-बहू ही नहीं, किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने और प्यार बढ़ाने के लिए एक-दूसरे को समझना बहुत जरूरी होता है। अगर आप बहू की परिस्थिति समझना सीख लेंगी, तो रिश्ता निभाना आसान हो जाएगा। क्योंकि जब बहू घर आती है, उसे घर के अन्य सदस्यों के बारे में कुछ नहीं पता होता है। ऐसे में उसे समझने की कोशिश करें और प्यार से समझाएं।

इसे भी पढ़ें: ननद के साथ रिश्ते में रहती है खटास? इन टिप्स की मदद से पति की बहन संग सुधारे अपना बॉन्ड

बेटे-बहू की जिंदगी में दखल ना दें

शादी के बाद बेटे और बहू की जिंदगी में दखल ना दें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताने देना चाहिए। अगर बेटा-बहू बाहर घूमने जा रहे हैं, तो उन्हें बिल्कुल भी टोकना नहीं चाहिए। इससे बहू और बेटे के बीच बॉन्डिंग मजबूत होगी और आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी। क्योंकि, हर मां यही चाहती है कि उसके बच्चे खुश रहें।

बहू पर प्रेशर ना बनाएं

शादी के बाद लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है और नए माहौल में एडजस्ट होने में समय लगता है। ऐसे में अपनी बहू पर किसी भी तरह का प्रेशर ना बनाएं। क्योंकि बहू पर प्रेशर बनाने की वजह से आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।

नई बहू पर सभी जिम्मेदारियों का बोझ ना डालें। उसे घर के माहौल में रमने देने के बाद धीरे-धीरे ही जिम्मेदारियां दें। क्योंकि एकदम से जिम्मेदारियों का बोझ डालने से वह परेशान हो सकती है, जिसका असर आपके घर की खुशियों पर पड़ सकता है।

अगर बहू को घर का काम नहीं आता है, तो उसे ताने नहीं मारें और गलतियां भी ना निकालें। बहू को प्यार से समझाएं और काम सिखाएं। ऐसा करने से आपके और बहू के रिश्ते में मिठास आएगी और प्यार बढ़ेगा। वहीं, अगर आप ताने मारेंगी या गलतियां निकालेंगी तो बहू के साथ रिश्ता खराब हो जाएगा।

सास की जगह मां बनें 

2

अपनी बहू की सास बनने की जगह मां या दोस्त बनने की कोशिश करें। बेटे या बेटी की तरह ही बहू को भी प्यार करें, उसके खास दिनों को याद रखें और गिफ्ट या सरप्राइज देना भी अच्छा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: नए रिश्ते में जाने से पहले इन 5 आदतों को कर दें बाय-बाय, वरना रिलेशनशिप में बढ़ सकती हैं परेशानियां

बहू के साथ टाइम स्पेंड करने से भी आप दोनों का रिश्ता मजबूत बन सकता है। इसके लिए बहू के साथ शॉपिंग या घर का सामान खरीदने के लिए जाएं और इस दौरान क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करें। अगर घर से बाहर जाना संभव नहीं होता है, तो बालकनी या छत पर बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ बातें कर सकती हैं। ऐसा करने से बहू की नजरों में आपकी इज्जत बढ़ेगी और वह भी आपको मां की तरह प्यार कर पाएगी।

आजादी दें

अपनी बहू को बेटे और बेटी की तरह ही आजादी दें। उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव ना करें। अगर आपकी बहू अपने दोस्तों के साथ घूमने जाना चाहती है, तो उसकी सेफ्टी और सिक्योरिटी का ख्याल रखें, लेकिन उसे बिल्कुल भी ना रोकें।

बहू के साथ किस तरह से कंफर्टेबल हो सकती हैं, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।