बॉलीवुड में दर्शकों की पसंद ही सर्वोपरि होती है। हालांकि, स्टार्स का भी अपना एक अलग चार्म होता है और इसलिए अपने फेवरिट स्टार को परदे पर एक्टिंग करते हुए देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक जाते हैं। लेकिन केवल एक जाना-माना चेहरा ही फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं ले सकता। उसका चार्म दर्शकों को एक बार के लिए टिकट खिड़की पर ला सकता है, लेकिन फिल्म की सफलता उसकी कहानी, फिल्मांकन व अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है।
शायद यही कारण है कि कुछ फिल्मों में सुपरस्टार होने के कारण उन्हें एक बेहतरीन ओपनिंग तो मिली, लेकिन फिर भी वह फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और बाद में उनकी गिनती फ्लॉप फिल्मों में हुई। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की, लेकिन बाद में वह फुस्स हो गईं-
हिन्दुस्तान की कसम
अजय देवगन, सुष्मिता सेन, मनीषा कोइराला और अमिताभ बच्चन जैसे बेहतरीन कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म से अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने निर्देशन की शुरूआत की थी। ऐसा माना जा रहा था कि यह फिल्म अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म मेजर साब की सफलता को दोहराएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फिल्म की ओपनिंग तो काफी अच्छी हुई थी। इसने रिकॉर्ड तोड़ 1.45 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन बाद में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म ने कुल मिलाकर 13.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
रिफ्यूजी
यह फिल्म कई मायनों में खास थी, क्योंकि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी। साल 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की चर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने 1.56 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एक बेहतरीन ओपनिंग ली था, लेकिन अपनी गति को बनाए रखने में असफल रही। इस फिल्म ने कुल 17.08 करोड़ रुपये बटोरे। बाद में, इस फिल्म की गिनती फ्लॉप फिल्मों में हुई।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड की वो फिल्में जो दिखाती हैं शादी के बाद के हालात
मंगल पांडेः द राइजिंग
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'मंगल पांडेः द राइजिंग' में दर्शकों ने आमिर खानको एक बेहद ही अलग अंदाज में देखा। उन्होंने फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाने के लिए अपने बाल और मूंछों के लुक को कैरी किया। मंगल पांडेः द राइजिंग ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और एक रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, बाद में यह फिल्म वह कमाल नहीं दिखा पाई और केवल 27.86 करोड़ रुपये के साथ उसने अपना कलेक्शन पूरा किया।
इसे भी पढ़ें: साल 2021 में ये रही हैं सबसे फ्लॉप फिल्में
ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चनजैसे दिग्गज कलाकार थे। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे। यह एक ऐसी पहली हिन्दी फिल्म थी, जिसने एक दिन में भी 50 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन दूसरे ही दिन, फिल्म परदे पर औंधे मुंह गिर पड़ी और केवल 138.34 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। फिल्म की ओपनिंग को देखते हुए उसने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। फिल्म की कहानी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। बड़े चेहरे दर्शकों को सिनेमाघर तक तो ले आए, लेकिन वह फिल्म को सफलता दिलाने में नाकाम रहे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Imdb, koimoi, dailymotion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों