अधिकतर महिलाओं की ये शिकायत होती है कि उनके पति शादी के पहले तो बहुत से वादे करते थे, लेकिन शादी के बाद वो बिल्कुल बदल गए हैं। शादी के पहले वो कुछ और होते हैं और शादी के बाद जब सपनों को जीने का समय आता है तब कुछ और ही रूप निकलकर आता है। शादी के पहले का एक्साइटमेंट ही अलग होता है और उस वक्त रातों की नींद भी उड़ जाती है और हर वक्त पॉजिटिव एनर्जी रहती है। पर शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक रहता है और उसके बाद सब कुछ बदल जाता है।
शादी के बाद धीरे-धीरे ऐसा लगता है जैसे आपका पार्टनर बदल गया है। ये बदलाव शुरुआत के कुछ दिनों, कुछ महीनों या कुछ सालों में ही दिखने लगता है। कुछ मामलों में तो बदलाव इतना ज्यादा होता है कि लोग ये सोचने लगते हैं कि आखिर ये इंसान है कौन?
इसके बारे में हमने आस्मा अजीज से बात की जो क्लीनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट और लॉ ऑफ अट्रैक्शन कोच हैं। आस्मा जी ने हमें इसके बारे में कुछ गंभीर बातें बताईं जो ये समझाती हैं कि आखिर क्यों शादी के बाद पार्टनर के व्यवहार में बदलाव आ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- पति हो या ब्वॉयफ्रेंड, रिलेशनशिप में अक्सर अपने पार्टनर से बोलते हैं ये झूठ
बदलाव रिश्ते में नहीं बल्कि कंफर्ट जोन में होता है। शुरुआती समय में हमें लगता है कि हमारा पूरा ध्यान पार्टनर की तरफ होना चाहिए और हम अपने पार्टनर की भावनाओं और उसकी पसंद-नापसंद को लेकर ज्यादा ध्यान देते हैं। हमारा कॉन्शियस दिमाग ये बताता है कि हमें कैसा व्यवहार करना है और कैसा नहीं। कुछ समय बाद ऐसा होता है कि हम इसके बारे में ज्यादा सोचना बंद कर देते हैं और घरेलू चीज़ों के बारे में ज्यादा सोचते हैं। ऑफिस का स्ट्रेस, बॉस, वर्क लोड, काम का प्रेशर, घर का किराना, रोज़ खाने में क्या बनाना है जैसी चीज़ों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।(रिलेशनशिप में नहीं करनी चाहिए ये गलतियां)
यह विडियो भी देखें
ऐसे में हमारा दिमाग कॉन्शियस नहीं रह जाता है और हम अपनी जिम्मेदारी को बड़ा बना लेते हैं। यही कारण है कि ना सिर्फ पति का बल्कि पत्नी का व्यवहार भी बदलने लगता है।
जैसा कि हमने समझ लिया है कि पार्टनर के सामने हम अपने असली रूप में आ जाते हैं तो कुछ ऐसी आदतें भी होती हैं जो उसे इरिटेट कर सकती हैं जैसे-
इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमने उसका कोई और रूप देखा होता है और फिर अचानक हमारे सामने कुछ और ही आ जाता है। हमारा दिमाग उन्हें एक तरह से देखने का आदी होता है, लेकिन जब स्थिति बदलती है और पति के व्यवहार में बदलाव दिखता है तो अच्छा नहीं लगता है। अगर आपके सामने कुछ ऐसी आदतें आने लगी हैं जिन्हें आपने पहले कभी देखा ही नहीं है तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो सकती हैं। कई बार महिलाओं को इरिटेशन इसलिए भी होती है क्योंकि उन्होंने अपने घर में कुछ और देखा होता है।(ऐसे बनाएं पार्टनर के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड)
अब सबसे बड़ी समस्या ये है कि अगर बदलाव दिखने लगा है तो रिश्ते में हमेशा नयापन बनाए रखने की जरूरत होती है और इसके लिए कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
आप अपने रिश्ते के लिए थोड़ी सी मेहनत करेंगी तो स्थिति बेहतर होगी। अगर आपके कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।