herzindagi
investing vs saving which is better

सेविंग से ज्यादा इनवेस्टिंग को क्यों माना जाता है अधिक बेहतर ऑप्शन

अक्सर लोग अपने बुरे दिनों के लिए पैसे बचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वास्तव में सेविंग से ज्यादा इनवेस्टिंग करना अधिक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-02-11, 13:45 IST

जीवन में उतार-चढ़ाव आना बेहद लाजमी है। कई बार ऐसा भी होता है कि आपको फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति की बचत ही उसके काम आती है। शायद यही कारण है कि हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में रखता है। यकीनन यह एक अच्छा विचार है। लेकिन अगर आपकी आमदनी काफी कम है और आप केवल बचत या इनवेस्ट ही कर सकते हैं तो ऐसे में आपको इनवेस्ट करने पर अधिक फोकस करना चाहिए।

जब आप शुरुआती दौर में ही इनवेस्ट करना शुरू कर देते हैं तो इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रहे हैं कि बचत से ज्यादा इनवेस्ट करना अधिक बेहतर ऑप्शन क्यों माना जाता है-

मिलते हैं अच्छे रिटर्न

investment gives you better returns

जब आप पैसों की बचत करते हैं तो वह पैसा आपके घर या बैंक में यूं ही रखा रहता है। समय के साथ वह पैसे बढ़ते नहीं हैं। लेकिन महंगाई बढ़ने के साथ-साथ आपको अधिक पैसे बचाने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप अपने पैसे सही तरह से इनवेस्ट करते हैं तो इससे आपको अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। आप अपनी समझ के अनुसार शेयर बाजार से लेकर रियल एस्टेट, या अन्य बैंक पॉलिसीज में इनवेस्ट कर सकते हैं। हालांकि इसमें जोखिम भी शामिल हैं, लेकिन उच्च रिटर्न की संभावना समय के साथ आपके पैसे को बढ़ने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब

होती है कंपाउंड ग्रोथ

इनवेस्ट करने का एक लाभ यह भी होता है कि इनवेस्ट करने से आपको कंपाउंड रिटर्न मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि आप न केवल अपनी शुरुआती इनवेस्टमेंट पर रिटर्न कमाते हैं, बल्कि आप रिटर्न पर भी रिटर्न कमाते हैं। समय के साथ यह कंपाउंडिंग आपकी इनवेस्टमेंट की ग्रोथ को बढ़ाता है।

फाइनेंशियल गोल्स को हासिल करना

achieve financial goals

अगर आप बचत करते हैं तो ऐसे में आपके लिए अपने बड़े फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करना काफी मुश्किल हो जाता है। जैसे घर खरीदना या हायर स्टडीज के लिए पैसे की जरूरत को पूरा करने में बहुत अधिक कठिनाई होती है। लेकिन अगर आप शुरुआत से ही सब कुछ प्लान करते हैं और अपने पैसों को इनवेस्ट करते हैं तो इससे आपको फाइनेंशियल मार्केट ये अच्छे रिटर्न मिलते हैं, जिससे आप अपने इन गोल्स को अधिक आसानी से पूरा कर पाते हैं।

पैसों को लेकर अनुशासन

इनवेस्टमेंट आपको पैसों को बेहतर तरीके से हैंडल करना और अनुशासित रहना सिखाता है। अमूमन जब हम बचत करते हैं तो अपनी छोटी-छोटी जरूरतों या फिर इच्छाओं को पूरा करने के लिए उन पैसों को खर्च कर देते हैं। लेकिन जब आप किसी स्कीम में इनवेस्ट करते हैं तो आपके लिए तुरंत पैसे निकाल पाना संभव नहीं होता है। ऐसे में आपका पैसों व खर्च को लेकर इम्पल्सिव बिहेवियर कंट्रोल होता है। यह व्यक्ति को बेवजह की चीजों पर खर्च करने की जगह लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल्स सेट करने और उन्हें पूरा करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: 5000 रुपये निवेश करके भी पा सकती हैं ज्यादा लाभ, जानें कैसे

मिलती है फाइनेंशियल एजुकेशन

जब आप इनवेस्टमेंट करते हैं तो इसके लिए आपको पहले फाइनेंशियल मार्केट, इकोनॉमी ट्रेन्ड्स, अलग-अलग एसेट्स, उनके फायदे व नुकसान के बारे में जानना होता है। हर व्यक्ति पैसे का इनवेस्टमेंट (इंवेस्टमेंट करने के टिप्स) बेहद सोच-समझकर करता है, जिससे उसे अच्छे रिटर्न मिल सकें। इस तरह कहीं ना कहीं आप खुद को फाइनेंशियल एजुकेट करते हैं। इससे भी आपको बहुत लाभ मिलता है, क्योंकि आप पैसों को बेहतर तरीके से हैंडल करना सीख जाते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।