बिग बॉस 13 अपने आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो खत्म होने में अब केवल 1 ½ महीना ही बचा है। मगर, इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी शो की शुरुआत से एक चीज जो देखने को मिल रही है उसमें जरा भी बदलाव नहीं है। हम बात कर रहे हैं रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई की। रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की दूरियां और झगड़ों को बिग बॉस हाउस में पहले दिन से देखा जा रहा है।
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच के झगड़े इतने बढ़ चुके हैं कि इसमें घर वालों के साथ-साथ सो के होस्ट सलमान खान तक परेशान हो चुके हैं। सलमान खान ने रश्मि और सिद्धार्थ दोनों को ही एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी है। मगर, शो में रश्मि देसाई के शामिल होने और शो में उनके साथ हो रहे बरताव को लेकर उनकी मां रसीला देसाई ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा ने रश्मि देसाई को दिया मुंहतोड़ जवाब, फैंस ने दिया जोरदार रिएक्शन
एक फेमस इंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रसीला देसाई ने सबसे पहले तो बेटी रश्मि देसाई के बिग बॉस में शामिल होने के फैसले को ही गलत ठहरा दिया। उन्होंने कहा, ‘रश्मि ने मुझसे पूछे बगैर ही शो में जानें के लिए हामी भर दी थी। अगर वह पहले मुझसे पूछती तो मैं उन्हें कभी भी बिग बॉस में पार्टीसिपेट करने के लिए हां नहीं बोलतीं। हाला कि मैं खुद भी बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं मगर, मैं रश्मि को वहां नहीं देखना चाहती थीं।’ रसीला देसाई ने केवल रश्मि देसाई के बिग बॉस में शामिल होने की बात नहीं कि बल्कि वह रश्मि के साथ घर में हो रहे बरताव को लेकर भी बहुत परेशान हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात, देवोलीना के साथ दोस्ती में पड़ी दरार
रसीला ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई की चल रही लड़ाई को लेकर कहा, ‘सिद्धार्थ शुक्ला ने वीकेंड के वार पर जब सलमान खान के आगे कहा था कि रश्मि देसाई उनके पीछे गोवा तक चली गई थीं तब शायद यह बात रश्मि देसाई सुन नहीं पाई थीं क्यों कि सिद्धार्थ बहुत शोर मचा रहे थे। मगर, रश्मि ने यह बात सुनी होती तो वह इसका जवाब जरूर देतीं। रश्मि को सिद्धार्थ से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि वह बहुत ही सीधी हैं और सिद्धार्थ अपना गेम खेल रहे हैं।’
रसीला देसाई ने रश्मि देसाई के स्वभाव के बारे में बताया, ‘रश्मि को मैनें हमेशा ही सहना सिखाया है। सभी ने देखा होगा कि शो में रश्मि देसाई बहुत सारी बातों पर रिएक्ट नहीं करती हैं। उसकी वजह है कि वह मेरी सिखाई बातों का मान रखती हैं और बहुत समय तक चीजों को सह लेती हैं। मगर शो के अंदर उनकी यही अच्छाई उन पर भारी पड़ रही है। मुझे लगता है मैं अपनी बेटी को गलत चीज सिखाई है। अगर मैं उनको समय रहते चीजों का मुंहतोड़ जवाब देना सिखाती तो शायद आज उन्हें इतना सेहना न पड़ता।’ फिलहाल शो में रश्मि जिस तरह से सिद्धार्थ से लड़ती हुई नजर आती हैं उससे यह वह कितनी सीधी हैं यह बात तो सभी समझ गए होंगे।आखिर क्या होता है रश्मि देसाई के बैग में? इन चीज़ों के बिना नहीं निकलतीं घर से बाहर
रसीला ने केवल सिद्धार्थ को ही नहीं बल्कि माहिरा शर्मा की मां को भी खरी खोटी सुनाई है। दरअसल माहिरा शर्मा की मां का सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के उपर एक कमेंट आया था। उन्होंने कहा था, ‘अभी तो केवल गोवा वाली बात ही सामने आई है अभी तो बेडरूम की बातें भी सामने आएंगी।’ इस बात पर रश्मि देसाई की मां रसीला देसाई ने कहा, ‘माहिरा शर्मा की मां ने यह बात कह कर खुद को मेरी नजरों में काफी नीचे गिरा दिया है। वह एक औरत हो कर एक औरत के लिए इस तरह की बातें कह रही हैं। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए।’
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों