
बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतकर गौरव खन्ना इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। गौरव खन्ना का बिग बॉस का सफर भी शानदार रहा है और घर में वो अपने गेम के अलावा वाइफ आकांक्षा चमोला संग अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे। गौरव की पत्नी ने जब घर में कदम रखा, तो सोशल मीडिया पर दोनों की रील्स खूब वायरल हुईं और फैंस ने दोनों को क्यूट कपल का टैग दे डाला। गौरव को फैंस ने ग्रीन फ्लैग हसबैंड बताया और कपल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। गौरव खन्ना ने बिग बॉस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कहा था कि उनकी पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहती हैं और वो उनकी बात का सम्मान करते हैं। फैंस ने इसे लेकर उनकी काफी तारीफ की हालांकि, कुछ लोगों ने इसे उनका सहानुभूति लेने का तरीका बताया। इसी बीच कल से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है। एक यूजर ने दावा किया है कि गौरव का अनुपमा सीरियल की एक एक्ट्रेस संग अफेयर था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी बात?

गौरव खन्ना ने लंबे समय तक सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया। उनकी यह किरदार फैंस को काफी पसंद आया है और उनके करियर के लिए भी यह एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। इस सीरियल में वो अनुपमा के पति बने थे और ग्रीन फ्लैग हसबैंड के तौर पर ऑडियंस ने उन्हें बहुत पसंद किया था। निधि शाह भी इस सीरियल का हिस्सा थीं और उन्होंने शो में किंजल का रोल प्ले किया था। निधि ने एक पोस्ट लाइक किया था जिसमें बताया गया था कि गौरव ट्रॉफी के हकदार नहीं हैं। उनके लाइक के बाद से सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई जाने लगीं। जहां कुछ लोगों ने कहा कि निधि, गौरव को पसंद नहीं करती हैं क्योंकि दोनों के बीच शो के दौरान झगड़ा हुआ था। वहीं एक यूजर ने लिखा- इनका अनुपमा शो के दौरान अफेयर था। निधि ने इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा- हां तुम्हें बहुत पता है। इसके बाद यूजर ने दोबारा निधि के कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा- ट्विटर और रेडिट के लोगों को हमेशा ज्यादा पता होता है मैडम। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं हालांकि, निधि ने मजाक में अपने कमेंट के जरिए इन खबरों को खारिज किया है।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार और वोट्स देकर शो का विजेता बनाया। इससे पहले वो टीवी सीरियल अनुपमा का हिस्सा थे और शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे थे। फैंस गौरव को दोबारा इस रोल में देखने का इंतजार कर रहे हैं। जब गौरव से एक इंटरव्यू के दौराना पूछा गया कि कि क्या वो दोबारा अनुज का रोल निभाते नजर आएंगे तो उन्होंने कहा, "काफी लोगों को तो ऐसा लगता है कि मैं बिग बॉस 19 के घर में भी अनुज का ही रोल प्ले कर रहा था हालांकि, ऐसा नहीं है। मैं असल जिंदगी में भी ऐसा ही हूं। बात रही अनुज के किरदार की तो वो मैं दोबारा प्ले करूंगा या नहीं..ये तो नहीं पता लेकिन राजन सर ने कहा था कि वो मेरे साथ कुछ जरूर प्लान करना चाहेंगे तो देखते हैं कि वो क्या और कब होता है?"
गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और खासकर एक्टर के बिग बॉस के सफर के बाद दोनों के प्यार ने सभी का दिल जीत लिया है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Gaurav Khanna
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें