cirkus movie trailer out

Cirkus Movie Trailer: पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जानिए फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें

Cirkus Movie Trailer: रणवीर सिंह की सर्कस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-02, 16:05 IST

Cirkus Movie Trailer: हमेशा बिंदास मूड में नजर आने वाले रणवीर सिंह जल्द ही एक मजेदार फिल्म में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म सर्कस (Cirkus Movie) का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें कहानी काफी दिलचस्प नजर आ रही थी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

चलिए जानते हैं फिल्म के ट्रेलर में कहानी कितनी इंटरेस्टिंग नजर आ रही है और रिलीजिंग डेट जैसे तमाम सवालों के जवाब।

Cirkus Movie Trailer

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

  • 90 के दशक के ट्विस्ट के साथ सर्कस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। 3 मिनट के ट्रेलर में एक के बाद एक ट्विस्ट नजर आ रहा है जो फिल्म की कहानी को खास बनाता है।
  • कॉमेडी फिल्म पसंद करने वाले लोगों के लिए यह फिल्म शानदार है। साथ ही रणवीर सिंह इस फिल्म में पहली बार डबल रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं।
  • सर्कस फिल्म में आपको 1982 में आई संजीव कुमार और देवेन वर्मा की अंगूर फिल्म की कहानी देखने को मिलेगी। अंगूर फिल्म शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है।
  • कॉमिडी फिल्मों में समा बांधने वाले संजय मिश्रा भी आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में वो एक के बाद एक वन लाइनर मारते दिख रहे हैं जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देंगे।
  • फिल्म की कहानी, शूटिंग और इफेक्ट के साथ-साथ रिलीजिंग टाइमिंग भी परफेक्ट है। साल के आखिरी महीने में आ रही फिल्म न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ेंः ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

कब रिलीज हो रही है फिल्म

circus movie releasing date

फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी की सबसे हिट फिल्मों में से एक होने वाली है। वहीं अगर स्टार कास्ट की बात करें तो आपको इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। इस मूवी में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ेंःYear Ender: Year Ender: साल 2022 में फ्लॉप होने वाली इन फिल्मों को क्या आपने भी किया था नापसंद?

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।