Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Ramadan Mubarak Wishes & Quotes in Hindi: रमज़ान पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश

    अगर आप भी रमज़ान के मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-21,18:26 IST
    Next
    Article
    ramadan best wishes quotes messages facebook and whatsapp status

    Ramadan Wishes in Hindi:: दुनिया भर के मुस्लमान समुदाय के लिए रमज़ान का महीना बेहद खास होता है। रमज़ान के महीने में लोग शरीर और दिल दोनों को पाक रखकर रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मंगाते हैं। 

    इस साल रमज़ान का महीना 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों को मैसेज के माध्यम बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को रमज़ान की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।  

    रमजान मुबारक विशेज (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi)

    1.चांद की पहली दस्तक पर,

    चांद मुबारक कहते हैं,

    सबसे पहले हम आपको,

    रमज़ान मुबारक कहते हैं 

    Ramadan Mubarak Quotes In Hindi

    2. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

    इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,

    हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,

    ये दुआ है खुदा से हमारी,

    रमज़ान मुबारक हो आपको !

    इसे भी पढ़ें: Roza Rakhne or Kholne Ki Dua: रोज़ा रखने से लेकर रोज़ा खोलने की दुआ यहां जानें

    3. जिक्र से दिल को आबाद करना,

    गुनाहों से खुद को पाक करना

    हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि

    रमजान के महीने में हमें भी

    खुद की दुआओं में याद रखना

    रमज़ान की बधाई आपको !

    रमजान मुबारक कोट्स (Ramadan Mubarak Quotes in Hindi)

    ramadan quotes

    4. मुबारक हो ये रमजान महीना

    रब की इबादत का महीना

    मोहब्बत उस माबूद की

    अहमियत उस खुदा इल्म की

    मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना ! (रमज़ान से जुड़ी खास बातें)

     

    5. ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

    उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,

    जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,

    उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों,

    माह-ए-रमज़ान मुबारक।

    ramadan wishes quotes messages

    6. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,

    खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,

    जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना।

    रमज़ान की बधाई आपको !

    इसे भी पढ़ें: Ramadan Duas: रमज़ान के पाक महीने में पढ़ी जाने वाली खास दुआएं

    7. कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता 

    तेरे मेरे दरमियां

    जैसे तक़रीब-ए-ईद और 

    माह-ए-रमजान का 

    Happy Ramadan !

    रमजान मुबारक मैसेज (Ramadan Mubarak Message & Image in Hindi)

    ramadan messages

    8. रमज़ान का चांद देखा,

    रोज़े की दुआ मांगी,

    रौशन सितारा देखा,

    आप की खैरियत की दुआ मांगी,

    रमज़ान की बधाई आपको !

     

    9. फूलों को बहार मुबारक,

    किसानों को खलिहान मुबारक,

    परिंदों को उड़ान मुबारक,

    चांद को सितारे मुबारक

    Happy Ramadan !

    ramadan wishes in hindi 

    रमजान मुबारक की हार्दिक शुभकामनाएं ( Ramadan Mubarak ki Hardik Shubhkamnaye)

    10. रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाए,

    आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,

    आमीन कहने से आपकी,

    सारी दुआएं कबूल हो जाए

    रमज़ान मुबारक !

     

    11. सुनहरी धुप बरसात के बाद,

    थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,

    उसी तरह यह रमज़ान मुबारक हो,

    पिछले रमज़ान के बाद!

    Happy Ramadan !

     

    12. कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है, 

    हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है, 

    रमजान एक ऐसा पावन महीना है, 

    खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है।

    Happy Ramadan !

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi