herzindagi
 rama ekadashi 2024 what things should be donate for wish fulfillment

Rama Ekadashi 2024 Daan: रमा एकादशी के दिन इन चीजों के दान से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से करने का विधान है। इस दिन किन चीजों का दान करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-25, 15:04 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार रमा एकादशी का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर व्रत रखा जाए और विधिवत रूप से विष्णु जी की उपासना की जाए, तो व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति हो सकती है। आपको बता दें, रमा एकादशी का व्रत इस साल 28 अक्टूबर को रखा जाएगा। अब ऐसे में इस दिन कुछ चीजों का दान करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिल सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

रमा एकादशी के दिन करें मनी प्लांट का दान

money plant daan

रमा एकादशी के दिन मनी प्लांट का दान विशेष रूप से करना चाहिए। मनी प्लांट का दान करने से व्यक्ति को धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और इस बात का खास ध्यान रखें कि मनी प्लांट शाम के समय दान न करें। इससे धन हानि होने की संभावना रहती है।

रमा एकादशी के दिन करें वस्त्र का दान

रमा एकादशी के दिन वस्त्रों का दान विशेष रूप से करना चाहिए। इससे व्यक्ति को कभी भी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी जातक पर बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें -Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को जरूर चढ़ाएं खास फूल, जल्द बनेंगे विवाह के योग

रमा एकादशी के दिन करें चावल का दान

rice daan

रमा एकादशी के दिन चावल का दान करने से सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याएं दूर हो सकती हैं। इतना ही नहीं, चावल का दान करने से मां अन्नपूर्णा की कृपा भी बनी रहती है। इतना ही नहीं, चावल का दान करने से शुक्रदोष से छुटकारा मिल जाता है और कलह-क्लेश की स्थिति से भी मुक्ति मिल जाती है।

इसे जरूर पढ़ें - Rama Ekadashi Puja Mantra 2024: रमा एकादशी पर किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?

रमा एकादशी के दिन करें हल्दी का दान

रमा एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से व्यक्ति को गुरुदोष से छुटकारा मिल जाता है और वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। बता दें, हल्दी को धन का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए हल्दी का दान करने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। हल्दी का दान करने से मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।