herzindagi
inauspicious rakhi

Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर न बांधें इन रंगों की राखी, हो सकते हैं अशुभ परिणाम

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। ऐसे में, भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2024-08-05, 19:14 IST

रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।  इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक कर उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। साथ ही, ईश्वर से भाई की सुरक्षा की कामना करती हैं। इसके बदले भाई भी उन्हें तोहफे देते हैं। 

रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इनमें राखी का रंग सबसे अहम होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी के रंग का संबंध भाई पर होने वाले अशुभ परिणाम से होता है। ऐसे में कुछ रंगों को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है। तो चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी जी से जानते हैं कि भाई की कलाई किस रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए।

रक्षा बंधन पर न बांधें इन रंगों की राखी 

Rakshabandhan rakhi colours

काले रंग की राखी

पूजा-पाठ या शुभ चीजों में काले रंग को अशुभ माना जाता है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि रक्षा बंधन के अवसर पर भी भाई की कलाई पर काले रंग की राखी बांधने से बचना चाहिए।

गहरे रंग की राखी

गहरे रंगों को अक्सर खुशहाली का प्रतीक नहीं माना जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि रक्षा बंधन के मौके पर कभी भाई की कलाई पर डार्क कलर की राखियां ने बांधें। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, इसे अशुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- ढूंढ रहे हैं राखी पर बहना को देने के लिए कुछ खास उपहार, तो इन 5 गिफ्ट ऑप्शन पर नजर जरूर डालें

भाई को खंडित राखी बांधने से बचें

rakhi colours auspicious

आजकल मार्केट में राखियों की एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिल जाते हैं। खरीदने के लिए बाजारों में काफी भीड़ भी होते हैं। कई बार अधिक भीड़ और जल्दबाजी के चक्कर में महिलाएं गलती से खंडित राखी खरीद लेती हैं। अगर आपके पास भी ऐसी राखी आ जाए तो इसे भाई की कलाई पर न बांधें, क्योंकि खंडित चीजें अशुभ मानी जाती हैं। ऐसे में, यह परिणाम भी शुभ नहीं दे सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- सिंपल थाली को रिबन और मोतियों से दें नया लुक, रक्षाबंधन पर भाई भी हो जाएगा खुश

कैसी राखियां होती हैं शुभ

भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए हमेशा कोशिश करें कि रेशम से बनी राखी ही खरीदें। या फिर सूत से बनी राखी भी आप बांध सकती हैं। इन राखियों का प्रयोग करना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस तरह की राखियां बांधने से भाइयों के यश में वृद्धि होती है।

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए घर पर तैयार करें डिजाइनर राखियां 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।