raksha Bandhan  sister Must do these things before tying rakhi to brother for wealth

Raksha Bandhan 2024: भाई को राखी बांधने से पहले बहनें जरूर करें ये 4 काम, ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति

हिंदू धर्म में सभी तीज-त्योहारों का विशेष महत्व बताया गया है। वहीं रक्षा बंधन हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो भाई और बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-14, 11:21 IST

सनातन धर्म में रक्षाबंधन के पर्व को महत्वपूर्ण और पावन माना गया है। यह त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई की सेहत और उसकी तरक्की के लिए कामना करती हैं। वहीं भाई भी बहन को रक्षा करने का वचन देता है। पंचांग के हिसाब से रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। वहीं इस साल 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा है और इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भई मनाया जाएगा। अब ऐसे में इस दिन भाई को राखी बांधने से पहले बहनों को कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करना बेहद शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

राखी बांधने से पहले करें भगवान गणेश की पूजा 

lord ganesha

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहनें भाई को राखी बांधने से पहले भगवान गणेश के सामने राखी की थाली रखकर उनके चरणों में राखी अर्पित करें। उसके बाद वही राखी भाई की कलाई के ऊपर बांधें। आपको बता दें, भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना गया है। इसलिए किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश के आशीर्वाद की जरूरत है। 

राखी बांधने से पहले तिजोरी में रखें ये चीज

अगर बहनें अपने भाई को राखी बांध रही हैं, तो उससे पहले एक लाल कपड़े में रोली, अक्षत और एक सिक्का बांधकर भाई को आशीर्वाद के रूप में दें और वही पोटली भाइयों को बोलें कि वह इसे अपनी तिजोरी में रख लें। इससे भाई को कभी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और भाई को कार्यक्षेत्र में सफलता भी मिलेगी। 

बहनें जल में नारियल करें प्रवाहित

रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने से पहले बहनें एक नारियल लें और उसपर स्वास्तिक बनाकर नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से भाई के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और भाई-बहन के बीच का रिश्ता अधिक गहरा होता है। 

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan Shubh Yog 2024: रक्षाबंधन पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, जानें किस मुहूर्त में भाई को राखी बांधना रहेगा उत्तम

राखी बांधने से पहले कुंवारी कन्या को कराएं भोजन

यह विडियो भी देखें

 kanya puja

रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने से पहले पंचमेवा की खीर कुंवारी कन्या को बनाकर खिलाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही भाई को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। 

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर न बांधें इन रंगों की राखी, हो सकते हैं अशुभ परिणाम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;