Raksha Bandhan Vastu Upay 2023: इस दिन वास्तु के ये उपाय आजमाएं, बनी रहेगी समृद्धि

Raksha Bandhan 2023 Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए कुछ विशेष वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। रक्षाबंधन के दिन भी आप कुछ विशेष वास्तु से जुड़ी बातों का ध्यान रखते हुए अपने पर्व को समंजस्यपूर्ण बना सकती हैं। 

 

raksha bandhan vastu tips for prosperity

रक्षाबंधन, एक ऐसा पवित्र पर्व है जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को एक बंधन में बांधा जाता है। यह खास मौका न सिर्फ भाई और बहन को साथ लाता है, बल्कि परिवार के सदस्यों को भी एक साथ लाने का होता है।

इस दिन घर में खुशियों का वातावरण होता है और लोग मिलजुलकर इस पर्व को मनाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप इस दिन वास्तु के कुछ विशेष उपायों को आजमाते हुए घर में खुशियों की कामना करें तो त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है।

वास्तु की दृष्टि से, इस दिन आप विशेष उपायों का पालन करके अपने घर की ऊर्जा को और ज्यादा प्रभावशाली बना सकती हैं, जो आपकी और भाई की समृद्धि के लिए मददगार हो सकती है। इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा और यदि आप इस दिन ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी के बाते कुछ वास्तु उपाय आजमाएंगी तो आपके लिए शुभ होगा।

रक्षाबंधन में वास्तु अनुसार सजाएं पूजा घर

puja temple vastu for raksaha bandhan

अगर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाना चाहती हैं तो रक्षाबंधन के दिन अपने घर का पूजा स्थान वास्तु के अनुसारसजाएं। यदि मंदिर की दिशा वास्तु के अनुसार रखना चाहती हैं तो इसे ईशान कोण में रख सकती हैं या मंदिर के लिए उत्तर-पूर्व दिशा भी सबसे शुभ होती है।

घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ़ करें और जितनी भी मूर्तियां हैं उन्हें शान कराएं और नए वस्त्रों से सजाएं। ध्यान रखें कि आपके मंदिर में गणपति और माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति जरूर होनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Raksha Bandhan Kab Hai 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के पर्व में वास्तु के अनुसार इन स्थानों पर रखें दीये

रक्षाबंधन के दिन आप अपने घर की सजावट के साथ कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जलाएं जिससे घर के दोषों से मुक्ति मिले। घर के अंधेरे को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने के लिए पूजा के स्थान पर या घर के मुख्य द्वार पर घी के दीये जलाएं और भाई को राखी बांधते समय आरती भी घी के दीपक से ही करें। यदि आप गाय के घी का इस्तेमाल करेंगी तो आपके लिए बेहतर होगा।

रक्षाबंधन के दिन रंगोली से सजाएं मुख्य द्वार

raksha bandhan rangoli vastu for main gate

यदि आप वास्तु की मानें तो आपके घर का मुख्य स्थान वह स्थान है जहां से सकारात्मक ऊर्जा आपके घर के भीतर प्रवेश करती है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि मुख्य द्वार के लिए वास्तु का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

रक्षाबंधन के दिन मुख्य द्वार पर ताजे फूलों से बना बंधनवार लगाएं और रंगोली से घर को सजाएं। ये उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। उत्सव के माहौल को कौर ज्यादा शुभ बनाने के लिए आप गेंदा और गुलाब जैसे फूलों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपके घर का प्रवेश द्वार अच्छी रोशनी वाला, साफ-सुथरा और आकर्षक हो।

रक्षा बंधन से पहले घर की करें सफाई

यदि आप समृद्धि को आकर्षित करना चाहती हैं तो रक्षाबंधन से पहले से ही पूरे घर की अच्छी तरह से सफाई करें और ध्यान रखें कि आपको किसी भी कोने को गंदा नहीं रखना है। इस उपाय से आप रुकी हुई ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकती हैं।

अपने आस-पास की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए घर से टूटे हुए सामान को बाहर निकाल दें। अगर कोई बंद घड़ी है या टूटा कांच है तो उसे तुरंत बदल दें। इसके साथ ही यदि आप अपने घर में दीवारों पर रंग करने जा रहे हैं तो कुछ हल्के रंगों का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: रक्षा बंधन के दिन करें ये 4 उपाय, भाई को नौकरी में मिल सकती है तरक्की

वास्तु के अनुसार रक्षाबंधन पर दें उपहार

यदि आप भाई और बहन को उपहार देते समय भी वास्तु के नियमों का पालन करेंगी तो आपके लिए शुभ होगा। इस दिन आप सकारात्मक प्रतीकों वाले विचारशील उपहारों का आदान-प्रदान करें।

भूलकर भी उपहार में कोई नुकीली या धार वाली वास्तु न दें, इससे आपके रिश्तों में खटास आ सकती है। हमेशा खुशहाल दिखने वाली चीजें ही उपहार में दें। आप उपहार में मिली चीजों के लिए आभार जरूर व्यक्त करें।

रक्षाबंधन के दिन तुलसी का पौधा लगाएं

vastu tips for rakshabandhan

ज्योतिष की मानें तो रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा तिथि होती है और यदि आप इस दिन घर में तुलसी का पौधा लगाती हैं तो आपके जीवन में सदैव सौभाग्य बना रहेगा। तुलसी का पौधा लगाने के साथ इस दिन आप इस दिन से नियमित तुलसी की पूजा और आरती करें, आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी।

ये कुछ ऐसे वास्तु टिप्स हैं जो रक्षाबंधन के दिन आपके आस-पास की ऊर्जा को बढ़ाते हुए एक सामंजस्यपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए कारगर हो सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP