रायपुर कहने को तो एक प्रदेश की राजधानी है, लेकिन उसे बहुत डेवलप मानना शायद हमारी गलती होगी। नहीं-नहीं मैं इसलिए नहीं कह रही हूं कि वहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है या कोई और बात बल्कि ऐसा तो मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि हाल ही में 16 साल की लड़की को सड़क पर घसीटा गया और चाकू से उसके ऊपर हमला किया गया और लोग सिर्फ देखते रहे। ये मामला रायपुर का है जहां पर किसी सिरफिरे की बात ना मानने का ये नतीजा निकला है।
जिस लड़की पर हमला किया गया वो अभी अस्पताल में एडमिट है और उसकी हालत अभी ठीक नहीं है। विक्टिम नाबालिग थी और इसलिए उसकी पहचान छुपाई गई है। पर जिसने ये हमला किया वो अधेड़ उम्र का व्यक्ति था। ये मामला दिखाता है कि सिरफिरे आशिकों की असल में क्या हालत होती है।
क्या है पूरा मामला?
रायपुर का ये वायरल वीडियो अपनी कहानी खुद कहता है। ये वीडियो आपत्तिजनक है इसलिए इस स्टोरी में लगाया नहीं जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Delhi Acid Attack: दिल्ली में स्कूल जाती लड़की पर हुआ एसिड अटैक, डराने वाले हैं पिछले 4 साल के आंकड़े
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओमकार तिवारी उर्फ मनोज ने अपनी दुकान में काम करने वाली लड़की के साथ ये हरकत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमकार तिवारी ने गुस्से में उस लड़की को इसलिए मारा क्योंकि उस लड़की की मां ने ओमकार के साथ उसकी शादी करने से मना कर दिया था।
इसे एकतरफा प्यार का मामला कहा जा रहा है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि लड़की ने असल में पैसे उधार ले रखे थे और फिर जॉब छोड़ दी। मामला चाहे जो भी हो इस तरह से एक नाबालिग लड़की को सड़क पर घसीटना और उसे घायल करना गलत है। (एकतरफा प्यार को ऐसे पहचानें)
ओमकार को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और उसे भी सड़क पर परेड कर थाने ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक उसके साथ वैसा सलूक किया गया जैसा उसने लड़की के साथ किया था।
कुछ वॉट्सएप रिपोर्ट्स इसे कम्युनल एंगल देने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्ष एक ही धर्म के थे।
ये मामला शनिवार रात का है और जब विक्टिम के परिवार वालों ने शिकायत की तब ओमकार को गिरफ्तार किया गया। ये वीडियो किसने वायरल किया उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना साफ दिख रहा है कि उस लड़की की मदद के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है। ओमकार बहुत ही आसानी से अपने हाथ में हथियार को रखा है और दूसरे हाथ से उस बच्ची को घसीट रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- 14 साल की लड़की को जलाया, ब्लेड से काटा और किया टॉर्चर, हाउस हेल्प पर होने वाला अत्याचार आखिर चलेगा कब तक?
कब तक सिरफिरे आशिकों को किया जाएगा बर्दाश्त?
इस तरह की घटनाएं जहां कोई स्टॉकर किसी लड़की की हत्या कर देता है, कहीं कोई लिव इन पार्टनर को मारकर उसके टुकड़े कर देता है, कोई अपनी गर्लफ्रेंड का गला दबा देता है तो कोई एसिड फेंक कर लड़की की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश करता है। अगर आप गूगल करेंगी तो ऐसे कई मामले सामने आ जाएंगे जहां पर सिरफिरे आशिक अपनी सनक का परिचय दे देते हैं। भारत जैसे देश में बहुत ज्यादा नहीं बल्कि एक हफ्ते की न्यूज निकालकर देखें तो आप पाएंगी कि कितनी जगह लड़कियों पर अत्याचार किया गया है और आशिकों की फौज प्यार के नाम पर क्या-क्या कर रही है।
ये कैसा प्यार है जो जान का दुश्मन बन जाता है? क्या आपको नहीं लगता कि इसके खिलाफ कोई कानून होना चाहिए जो इस तरह की आशिकी का भूत उतार सके। इस तरह के बढ़ते हुए मामले ये बताते हैं कि आखिर कहीं ना कहीं हमारे समाज और प्रशासन में कमी है जो लड़कियों को ऐसी चीजें झेलनी पड़ती हैं।
ये शर्मनाक है कि बतौर समाज हम अपनी बेटियों की रक्षा करने में समर्थ नहीं हैं। आपका इस मामले में क्या ख्याल है? अपनी राय हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों