Delhi Acid Attack:सड़क पर चलते वक्त हम सभी खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं। खासतौर पर महिलाओं को आए दिन छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है। हाल ही में नई दिल्ली से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। दिल्ली में एक युवक ने छात्रा के ऊपर एसिड से अटैक किया है। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
एसिड अटैक का मामला नई दिल्ली के द्वारका इलाके का है। पीड़िता छात्रा सुबह 7:30 बजे के आसपास स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए युवक ने उसके ऊपर एसिड से अटैक किया। घटना के समय पीड़िता के साथ उसकी छोटी बहन भी मौजूद थी।
घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।"
इसे भी पढ़ेंःDelhi में हर दिन 2 लड़कियों का होता है रेप, राजधानी के बारे में ये बातें हैं बहुत डरावनी
दिल्ली में दिनदहाड़े छात्रा पर एसिड अटैक।
— Netta D'Souza (@dnetta) December 14, 2022
सुप्रीम कोर्ट द्वारा तेज़ाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी एसिड खुलेआम कैसे बिक रहा है?
पुलिस और सरकार को इसका जवाब देना होगा।
बीजेपी के बेटी बचाव मॉडल पर एक और धब्बा। #AcidAttack#CrimeCapital@NCWIndia@DelhiPolicepic.twitter.com/QLXBczJN6J
लड़की के पिता मीडिया से बातचीत करते हुए कहते हैं, "मेरी बेटियां आज सुबह एक साथ बाहर निकली थीं। छोटी बेटी भागते हुए घर पर आई और उसने बताया कि 2 लड़के दीदी पर एसिड डालकर चले गए हैं। उनके चेहरे भी ढके हुए हैं इसलिए कुछ पता नहीं चल पा रहा है।"
मामले की सारी घटना कैमरे में रिकार्ड हुई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने कुल 2 संदिग्धों की पहचान की है जिसमें से एक को हिरासत में भी ले लिया गया है। लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं पिता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़िता की दोनों आंखों में एसिड चला गया है और हालत खराब है।
यह विडियो भी देखें
केंद्र सरकार के डेटा के मुताबिक देश में 2018 से 2022 तक महिलाओं पर एसिड अटैक के कुल 386 मामले दर्ज हुए हैं। यह आकड़े काफी डरावने हैं और बताते हैं कि बैन लगने के बाद भी बाजारों में कैसे एसिड की खरीदारी चल रही है।
इसे भी पढ़ेंःसूर्यास्त के बाद क्यों नहीं की जाती महिलाओं की गिरफ्तारी? जानें
स्वाति मालीवाल ने भी एसिड के बिकने पर प्रश्न करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ये दिल्ली में ऐसिड बिक्री का हाल है। आज ऐसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं। हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यूँ सरकार ऐसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती?"स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।