एकतरफा प्यार को ऐसे पहचानें


Smriti Kiran
20-07-2022, 10:04 IST
www.herzindagi.com

    प्यार महसूस करना एक अलग बात है, लेकिन कभी-कभी हम ऐसे रिश्ते को सच मान लेते हैं, जिसमें एक प्यार कर रहा होता है और दूसरे का सिर्फ आकर्षण होता है।

    एक समय के बाद ऐसे रिश्ते दर्द के सिवा कुछ नहीं देते हैं। इसलिए एकतरफा प्यार की पहचान जरूर करें और उसके बाद ही रिलेशन में आगे बढ़ें।

    एकतरफा प्यार में कई उलझनें हो सकती हैं। ये दिल और दिमाग पर हावी होने लगता है और इससे तनाव हो जाता है। आइए जानें इसे पहचानने के कुछ संकेत-

मनमुटाव में रिलेशन गैप की मांग

    अगर आपके पार्टनर छोटी-छोटी गलतियों को लेकर आपसे मनमुटाव कर लेते हैं और रिलेशन में गैप की मांग करने लगते हैं, तो समझ जाएं ये एकतरफा प्यार हो सकता है।

माफी मांगना

    गलतियां कोई भी करे, लेकिन रिलेशन को ठीक करने के लिए अगर बार-बार आपको ही मांफी मांगनी पड़ती है, तो भी ये एकतरफा प्यार हो सकता है।

बहाना बनाए

    अगर आपका पार्टनर न मिलने का बहाना बनाए। आपकी बातों पर ध्यान न दें। जरूरत पड़ने पर भी नहीं करने का एक्सक्यूज करे, तो भी यह प्यार एकतरफा हो सकता है।

प्यार की इज्जत न करे

    अगर आपका पार्टनर दोस्तों के सामने आपकी इज्जत न करे या आपकी बातों का तव्वजो न दे, तो भी यह प्यार एकतरफा हो सकता है।

मर्जी का ख्याल

    एकतरफा प्यार में आपकी कोई मर्जी नहीं होती है। आप पार्टनर की मर्जी को ही अपना बना लेते हैं। उसके हिसाब से चलने लगते हैं।

कॉल या मैसेज न करे

    जब प्यार होता है तो हमेशा मन करता है मैसेज करें या कॉल करें। अगर आपका पार्टनर खुद से कॉल या मैसेज न करे, तो भी समझ जाए उसका आप में कोई दिलचस्पी नहीं है।

महत्व न दे

    अगर आपका पार्टनर आपकी बातों की वेल्यू न करे और दूसरों की बातों को गौर से सुने, तो समझ जाएं कि वो आपको इंपोर्टेंस नहीं दे रहे हैं। यह एकतरफा प्यार हो सकता है।

कोई फ्यूचर प्लान की बातें नहीं

    एकतरफा प्यार में आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर की कोई बातें करना पसंद नहीं करेगा या फिर अगर आप करते हो तो वो चिड़चिड़ा हो जाएगा।

स्टॉक करना

    एकतरफा प्यार में आप जिससे प्यार करते हैं, उसे स्टॉक करने लगते हैं। उसके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं।

तनाव

    एकतरफा प्यार में प्यार दिल नहीं दिमाग महसूस करने लगता है और ऐसे रिलेशन में तनाव होने लगता है।

    बताए गए इन संकेतो को जानकर अब आप भी एकतरफे प्यार की पहचान कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरीज जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com