Janmashtami Shayari & Quotes 2025: राधा-कृष्ण के प्यार के रंग में रंगा है सारा संसार, इस जन्माष्टमी अपनों को भेजिए भक्ति और प्रेम से सराबोर ये शायरी और विचार

Radha Krishna Quotes & Shayari for Janmashtami 2025: राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी, दुनिया को प्यार का असली मतलब सिखाती है। कान्हा और राधा रानी के भक्ति और प्रेम में डूबे ये विचार, अपनों को भेजिए और जीवन को आनंदित कीजिए।
Radha Krishna Shayari In Hindi

श्रीकृष्ण का जन्मदिवस इस साल 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन कृष्ण का नाम हर ओर गूंजने लगता है। भक्तों के दिल में श्रीकृष्ण का नाम हमेशा बसा रहता है, लेकिन राधा का नाम भी कृष्ण के साथ लिया जाता है, जिससे राधा-कृष्ण का नाम एक साथ जुड़ा रहता है। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, आप अपने परिवार और दोस्तों को राधा-कृष्ण के प्रेम और भक्ति से भरे विचार और संदेश भेज सकते हैं। इस दिन का उल्लास और धार्मिक भावनाओं को साझा कर, आप सबके जीवन में प्रेम और खुशियों की रंगीन छटा बिखेर सकते हैं।

जन्माष्टमी शायरी (Janmashtami Shayari 2025)

Radha Krishna Love Quotes

1. राधा रानी की सच्ची प्रीत का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
कृष्ण और राधा के प्रेम की यही है कहानी,
मुरलीधर की बंसी की राधा रानी है दीवानी।

2. राधा-कृष्ण की भक्ति में मगन दुनिया है सारी,
दोनों की मोहिनी मूरत लगती है बहुत प्यारी।
कान्हा संग राधा है, तो राधा रंग हैं मुरारी,
इनके आशीर्वाद ने भक्तों की बिगड़ी किस्मत है संवारी।
Happy Janmashtami 2025

3. कृष्ण के संग राधा की बात प्रेम की गहराई बताती है,
राधा की वाणी की मिठास, कृष्ण की सच्चाई दिखलाती है।
Happy Janmashtami 2025

Radha Krishna Love Quotes Hindi

4. कृष्ण की मोहिनी सूरत राधा के दिल में बसी है,
मोहन के प्रेम में राधिका रंगी हैं।
कृष्ण के प्रेम में राधा भूल गईं सारा जहां,
जहां-जहां कृष्ण, राधा भी हैं वहां।
Happy Janmashtami 2025

5. राधा-कृष्ण की प्रेम लीला में छिपा है प्यार और समर्पण,
राधा की आंखे हैं कान्हा के मन का दर्पण।
कान्हा और राधा के प्यार ने सिखाया है दुनिया को सच्ची प्रीत का अर्थ,
इनके सुमिरन के बिना जीवन है व्यर्थ।

राधा कृष्ण कोट्स इन हिंदी (Radha Krishna Quotes in Hindi)

Radha Krishna Love Messgages

6. पूर्ण हैं श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि हैं श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे।
सदा साथ लिए जाते हैं ये दोनों नाम,
राधा-कृष्ण बनाएं आपके सभी बिगड़े काम।

7. प्रेम की भाषा होती है बहुत आसान,
राधा-कृष्ण की कहानी देती है यही पैगाम।
राधा के मन में हैं कृष्ण, कृष्ण के मन में हैं राधा
इन दोनों का नाम दूर करता है हर बाधा।
राधे-कृष्णा।।

Jai Shri Radha Krishna

8.कान्हा की बांसुरी की धुन में छिपा प्यार है,
राधा नाम सुनकर कृष्ण आते हर बार हैं।
दोनों की ऐसी है प्रेम कहानी,
कृष्ण के नाम की राधा हैं दीवानी।
Happy Janmashtami 2025

यह भी पढ़ें-Krishna Janmashtami Message & Captions 2024: कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को इन कोट्स, मैसेज और कैप्शन से भेजें बधाई

Radha Krishna Wishes

9. मन में जिनके राधा-कृष्ण बसते हैं,
उनके बिगड़े काम सदा ही बनते हैं।
नन्दलाल की मोहिनी सूरत को दिल में बसाइए,
आप भी राधे-राधे कहकर अपना जीवन सजाइए।

10. राधा-कृष्ण पूरी करते हैं भक्तों की पुकार,
इनका नाम करता है जीवन का उद्धार।
जिसने भी राधा-कृष्ण को मन में बसाया है,
जीवन की हर राह पर प्रभु को साथ पाया है।

राधा कृष्ण शायरी (Radha Krishna Shayari 2025)

11. प्रेम, विश्वास और आस की मूरत हैं राधा-कृष्ण,
भक्तों के दिल में बसी मोहिनी मूरत हैं राधा-कृष्ण।
जीवन की हर उलझन का हल है यह नाम,
राधा-कृष्ण जपने से सिध्द होते हैं सभी काम।

12. राधा-कृष्ण हैं जीवन का आधार,
सारी माया है झूठी, सच्चा है बस यही विचार।
राधा रानी के आशीर्वाद से आपके जीवन में हो खुशियों का संचार,
बोलिए जय श्री राधे।।

13. मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
Happy Janmashtami 2025

14. इश्क, मोहब्बत और प्यार ये सब तो आम है,
कान्हा की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना शाम है।
हैप्पी जन्माष्टमी-2025

15.कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनो,
रात के अंधेरों में रोशनी पाओ।
माखन-मिश्री से भरी हुई थालियां,
प्रेम और भक्ति का पर्व मनाओ
Happy Janmashtami 2025

16. माखन चुराकर जिसने खाया
मां यशोदा के दिल को जो भाया
गोपियों के साथ जिसने रास रचाया
यही है कान्हा जिसने सबको प्यार करना सिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी-2025

यह भी पढ़ें-कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर अपने परिवार, दोस्‍तों और करीबियों भेजें ऐसे संदेश कि पढ़कर झूम उठे सभी का मन

अगर आपको राधा-कृष्ण की प्रेम और भक्ति के रंग में रंगे ये विचार पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP