herzindagi
who is rohini acharya and why is she in the spotlight after bihar elections know what is going on in lalu family

Rohini Acharya: पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर सुर्खियां बटोरीं; फिर भी मायके से बढ़ रही दूरियां, जानें कौन हैं रोहिणी आचार्य?

लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं, जिसमें रोहिणी आचार्य दूसरे नंबर की बेटी है। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां राजनीतिक मैदान में हैं। लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 13:22 IST

रोहिणी आचार्य कौन हैं? बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद अचानक हर कोई यह सवाल पूछ रहा है। चुनाव की वोटिंग और चुनाव के रिजल्ट के बाद यह तय था कि लालू परिवार की चर्चा तो होगी ही, लेकिन रोहिणी आचार्य के बयान ने बिहार की सियासत को और भी बढ़ा दिया है। रोहिणी आचार्य ने अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया और उनसे सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने राजनीति छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। अपने बयान में रोहिणी ने अपने मायके यानी लालू परिवार पर ऐसे-ऐसे सवाल खड़े किए हैं, जिस पर ऑपजिशन पार्टियां भी सवाल खड़े करने लगी है। परिवार की कलह ने सोशल मीडिया पर सैलाब ला दिया है और हर कोई रोहिणी आचार्य के ससुराल और उनके लाइफ के बारे में जानना चाहता है। बेटी का अपने परिवार से रिश्ता तोड़ना और अपने ही पिता और भाई के ऊपर लगाए जा रहे आरोप ने हर बेटी के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रोहिणी आचार्य कौन हैं और क्यों उनकी इतनी चर्चा हो रही है।

कौन है रोहिणी आचार्य? (Who is Rohini Acharya)

रोहिणी आचार्य की शादी साल 2002 में औरंगाबाद के समरेश सिंह हुई थी। लालू प्रसाद यादव ने अपने ही सबसे खास दोस्त राव रणविजय सिंह के बेटे से रोहिणी आचार्य की शादी करवाई थी। राव रणविजय सिंह इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज (IRS) अधिकारी थे और उनके बेटे समरेश सिंह कंप्यूटर इंजीनियर हैं। उनकी सास भी प्रोफेसर रही हैं। रोहिणी आचार्य कई सालों से अपने पति के साथ सिंगापुर रह रही हैं।

सपलिुवन्मेंो

उनके 3 बच्चे 1 बेटी और 2 बेटे हैं। शादी के बाद रोहिणी ने अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने डॉक्टरी की प्रैक्टिस छोड़ दी। रोहिणी आचार्य भी चुनाव में एक्टिव रहती हैं, उन्होंने साल 2024 में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, बिहार चुनाव में हार के बाद अब उन्होंने अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और मायके से रिश्ता तोड़ने की बात कही है, साथ ही राजनीति से भी दूर रहने की बात कही है।

who is rohini acharya and why is she in the spotlight after bihar elections know what is going on in lalu familyे

इसे भी पढे़ं- Rajshree Yadav से पहले रेचल गोडिन्हो था तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम, एयरहोस्टेस से राजनीति तक दोस्त को बीवी बनाने के लिए करना पड़ा था उन्हें लंबा इंतजार

कितने करोड़ की मालकिन हैं रोहिणी आचार्य? (Rohini Acharya Net Worth)

रोहिणी का जन्म 1 जून 1979 को पटना में हुआ था। हालांकि, शादी के बाद उनकी संपत्ति की चर्चा साल 2024 में हुई, जब वह लोकसभा चुनाव के लिए खड़ी हुई थीं। उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर चुनाव आयोग में जो जानकारी शेयर की थी, उस हिसाब से उनके और उनकी पति की कुल संपत्ति जोड़ी जाए, तो यह लगभग 36 करोड़ बताई गई है।

who is rohini acharya and why is she in the spotlight after bihar elections know what is going on in lalu family4

उन्होंने उस समय यह भी बताया था कि उनके ऊपर 1 करोड़ का लोन भी है। 26 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उनके पास लगभग 5 किलो चांदी और आधा किलो सोना है। वहीं 5 लाख की कीमत के रत्न भी बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं Chhoti Kumari? 12th पास और करीब ₹1.4 करोड़ की संपत्ति की मालकिन, जिसने बिहार इलेक्‍शन में खेसारी लाल यादव को हराया 

रोहिणी आचार्य के पास कितनी जमीनें हैं?

रिपोर्टस के अनुसार उनके पास मुंबई के अंधेरी पटना के दानापुर और परेल सहित कुछ अन्य जगहों पर भी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। इसके साथ ही बिहटा और बिक्रम में भी 2-2 प्लॉट होने की बात कही गई है। उनके पास खेती की भी जमीनें हैं, लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

who is rohini acharya and why is she in the spotlight after bihar elections know what is going on in lalu family1

रोहिणी आचार्य क्यों चर्चा में हैं?

रोहिणी आचार्य इससे पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देने पर चर्चा में रही थी। देश भर में उनके इस कदम की लोगों ने खूब प्यार दिया था। उस समय परिवार के सभी सदस्य रोहिणी को लेकर काफी भावुक भी थे। हालांकि, बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद मिली हार के बाद अब परिवार में मतभेद देखने को मिल रहा है। उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया, मेरा अब कोई परिवार नहीं है, ये बात जाकर आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ लें। उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है, क्योंकि उन्हें जिम्मेदारी लेनी नहीं है। पूरा देश, पूरी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rohini Acharya Yadav 🐦 (@rohiniacharyayadav)

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-rohiniacharyayadav_insta official

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
रोहिणी आचार्य कौन हैं?
रोहिणी आचार्य RJD प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं।
रोहिणी आचार्य कहां रहती हैं?
वह लंबे समय तक अपने पति के साथ सिंगापुर में रहीं। उनका परिवार पति और बच्चे वहीं रहते हैं।
क्या रोहिणी आचार्य राजनीति में सक्रिय हैं?
सोशल मीडिया पर RJD और परिवार से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती थीं। हालांकि, अब वह परिवार से रिश्ता तोड़ने और राजनीति से दूरी बनाने की बात कह रही हैं।
रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी कब दी थी?
उन्होंने 2022 में अपने पिता लालू यादव को किडनी दान दी थी, जिसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आई थीं।
रोहिणी आचार्य के पति कौन है?
उनका नाम Samaresh Singh है। इनवेस्टमेंट बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।