herzindagi
clean steel railing with baking soda

Steel Railing Cleaning Tips: घर में लगी स्टील की रेलिंग पर लग गए हैं ओस के दाग, इन ट्रिक्स से मिनटों में होंगे साफ

steel ki railing kaise saaf karen: घरों के अंदर और बाहर आजकल लोहे की जगह स्टील की रेलिंग लग रही हैं। सर्दी के मौसम में इनपर ओस गिरने की वजह से दाग पड़ जाते हैं। आज हम आपको इन्हीं को साफ करने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 17:11 IST

पुराने समय के घरों में लोग लोहे की रेलिंग लगाया करते थे। वहीं आजकल के मॉडर्न युग में उनकी जगह स्टील ने ले ली है। इनमें जंग लगने और पेंट कराने का भी झंझट नहीं रहता है। ऐसे में आजकल हर कोई घर के बाहर और अंदर सीढ़ियों और बालकनी में स्टील की रेलिंग ही लगवा रहा है। यह रेलिंग दिखने में भी काफी खूबसूरत और चमकदार लगती हैं। ऐसे में इनकी सफाई करना भी बेहद जरूरी हो जाता है। यदि हम इनकी ज्यादा दिनों तक सफाई नहीं करते हैं, तो यह काफी गंदी दिखने लगती हैं। जिसके चलते अधिकतर लोग रोजाना इनकी सफाई करते हैं। इन स्टील की रेलिंग पर हल्की सी धूल या पानी का दाग भी तुरंत दिखने लगता है। कभी-कभी यह दाग काफी नुस्खे आजमाने के बावजूद भी नहीं जाते हैं।

सर्दियों के मौसम में अक्सर कारों के शीशे, गद्दी, खिड़की के कांच और घर के बाहर लगी स्टील की रेलिंग पर रात के समय ओस गिरती है। यही ओस सुबह जब सूखती है तो उसपर पानी के दाग पड़ जाते हैं। जिनको आसानी से छुटा देना आसान नहीं होता है। यदि आपके साथ ही ऐसी ही समस्या होती है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको स्टील की रेलिंग पर ओस गिरने की वजह से लगे दाग को छुड़ाने के उपाय बताएंगे। जिन्हें आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।

एल्युमिनियम फॉइल से करें साफ

aluminium foil

आप खाना गर्म बनाए रखने वाले एल्युमिनियम फॉइल की मदद से रेलिंग पर लगे ओस के दागों का सफाया कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिल्वर फॉइल की एक बॉल बना लेनी है। अब इसको हल्के हाथों से जहां पर भी दाग लगे हो उनपर रगड़ना है। ध्यान रहे आपको धीरे-धीरे रब करना होगा,अन्यथा आपकी रेलिंग पर स्क्रेच के निशान भी लग सकते हैं। अब आखिर में आप इसे किसी सॉफ्ट कपड़े से साफ कर दें।

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है किचन सिंक पाइप में एल्युमिनियम फॉइल लपेटने से आपकी कितनी बड़ी समस्या दूर हो सकती है?

यह विडियो भी देखें

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से दाग होंगे साफ

haydrogen peraoxide

आप मार्केट से हाइड्रोजन पेरोक्साइड लाकर उसे करीब आधा लीटर गुनगुने पानी में डालकर मिक्स करें। अब इसमें ऊपर से लिक्विड डिश वॉश और नींबू का रस डालें अब इस घोल को अच्छी तरह मिला लें। अब आप कोई  कॉटन कपड़ा लेकर उसको इसमें डुबोकर उससे रेलिंग को साफ करें। इसके बाद किसी सूखे कपड़े से इसे रगड़कर पोंछ दें।

ऑलिव ऑयल और सफेद सिरका से होगा साफ

olive oil

किचन में इस्तेमाल होने वाले ऑलिव ऑयल और सफेद सिरके से भी आप ओस के दाग मिटा सकती हैं। इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल को लेकर पूरी रेलिंग को अच्छी तरह साफ करना है। अब आपको एक कपड़े में सफेद सिरका लेकर उससे पूरी रेलिंग को अच्छी तरह रगड़ देना है। आप देखेंगे  एकदम चमक उठी है।

बेकिंग सोडा और नींबू

baking soda

आप एक बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें साथ ही दो चार बूंद नींबू की भी मिक्स करें। अब इस मिश्रण में हल्का पानी डालकर घोल बना लें। अब एक टूथब्रश लेकर उसे इस घोल में डुबोएं और उससे स्टील की रेलिंग रगड़कर साफ करें। पूरी तरह साफ होने जाने के बाद एक कपड़ा लेकर उससे पूरी रेलिंग अच्छी तरह रगड़ दें। चाहे तो कपड़ा हल्का गीला भी कर सकती हैं। बेकिंग सोडा और नींबू से रेलिंग पर लगे जंग के निशान भी साफ हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या वॉशिंग मशीन का ड्रायर कपड़े सुखाने की जगह कर रहा है गंदा? इस एक चीज के साथ करें नींबू का इस्तेमाल, होगा फटाफट साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।