herzindagi
remove bathroom odor

Bathroom Cleaning Hack: महक उठेगा पूरा बाथरूम, बस फ्लश टैंक में डालें 5 रूपये की एक सफेद चीज

Bathroom Smell Remove Hack: यदि आपके भी बाथरूम में फ्लश और सफाई करने के बाद भी बदबू करता है, तो आज हम आपको एक आसान की ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना बाथरूम महका सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-11, 13:47 IST

बाथरूम एक ऐसी जगह होती है। जहां हमको अपने रूम से ज्यादा हाइजीन का ख्याल रखना पड़ता है। अन्यथा हमें कई तरह की प्रॉब्लम्स हो जाती हैं। कुछ लोग अपने कमरों और किचन से कहीं ज्यादा बाथरूम की सफाई को लेकर सतर्क रहते हैं। दरअसल, इस जगह पर सबसे ज्यादा कीटाणु पनपने के चांस रहते हैं। ऐसे में बाथरूम का सफाई का हर किसी को विशेष ध्यान देना भी चाहिए।

अक्सर आपने देखा होगा जब हम कहीं बाहर ट्रेवल करते हैं या किसी के घर जाते हैं, तो वहां गंदा बाथरूम देखकर हमें जाने का मन नहीं होता है। सबसे ज्यादा परेशानी गंदे बाथरूम को लेकर महिलाओं के साथ देखने को मिलती है। हाइजीन नहीं होने की वजह से जब हम इन्हें यूज करते हैं तो यूटीआई होने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। इसके अलावा किसी-किसी की स्किन पर भी इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में हमें साफ टॉयलेट का यूज और घर के बाथरूम को क्लीन जरूर रखना चाहिए।

इस सफेद चीज से महकेगा बाथरूम

nephthline teb

हम अपने बाथरूम की गंदी स्मेल को दूर करने के लिए अक्सर बाथरूम फ्रेशनर, स्प्रे और फिनाइल आदि का इस्तेमाल करते हैं। इन चीजों की स्मेल ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह पाती हैं। ऐसे में कुछ समय बाद फिर बाथरूम से दुर्गंध आने लगती हैं। वहीं ये फ्रेशनर काफी महंगे भी आते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक सस्ती सी जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने बाथरूम का कोना-कोना महका सकती हैं। आपको बता दें हम बात कर रहे हैं नेफथलीन की गोलियों की। जी हां जिनका यूज आप में से बहुत से लोग कपड़ों की अलमारी, वाश बेसिन की नाली आदि पर रखने के लिए करते होंगे। इन गोलियों की स्मेल काफी तेज होती है। ऐसे में आप सिकी 4-5 गोली लेकर इनको फ्लश टैंक में डालना है। अब आप जितनी भी बार फ्लश करेंगे पानी के साथ उसकी खुशबू से पूरा बाथरूम सुगंधित हो जाएगा। आप इस ट्रिक को एक बार जरुर आजमा कर देखें। इसको करने में आपका ज्यादा समय और पैसा दोनों बर्बाद नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: बाथरूम से आ रही बदबू से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

अन्य टिप्स

flush

इसके अलावा आप सफेद विनेगर, सोडा या कपूर की गोलियां भी फ्लश टैंक में डाल सकती हैं। इन चीजों की तेल स्मेल से आपका बाथरूम महकने लगेगा। साथ ही आप टॉयलेट टब को साफ रखने के लिए एक एल्युमीनियम फॉइल लें उसमें कोई नहाने वाला खुशबूदार साबुन रखें। अब इसके ऊपर कोई भी स्प्रे छिड़कें और फॉइल को लपेट दें। अब इसके ऊपर छोटे-छोटे छेद करके इसे फ्लश टैंक में डाल दें। आपके बाथरूम की स्मेल गायब हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meat ai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।