herzindagi
image

पंजाब में शिक्षकों की ग्लोबल ट्रेनिंग: क्लास रुम से लेकर दुनिया तक फैला ज्ञान मिशन

पंजाब की सरकार का 'ज्ञान मिशन' शिक्षा क्रांति के तहत अब केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके तहत अब तक 234 प्रिंसिपलों और शिक्षा अधिकारियों को सिंगापुर भेज चुकी है, जहां उन्होंने वैश्विक शिक्षण मॉडल पर प्रशिक्षण लिया।
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 16:12 IST

सिंगापुर, फिनलैंड और आईआईएम अहमदाबाद में प्रशिक्षित हो रहे शिक्षक; आधुनिक शिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का संचार

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर पंजाब में शिक्षा का नया अध्याय लिखा जा रहा है। शिक्षा क्रांति के तहत अब केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मान, जो स्वयं एक शिक्षक के पुत्र हैं, का मानना है “शिक्षण एक नौकरी नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने का संकल्प है।”

राज्य सरकार अब तक 234 प्रिंसिपलों और शिक्षा अधिकारियों को सिंगापुर भेज चुकी है, जहां उन्होंने वैश्विक शिक्षण मॉडल पर प्रशिक्षण लिया। इसके साथ ही 152 स्कूल हेड्स को आईआईएम अहमदाबाद में एडवांस्ड लीडरशिप ट्रेनिंग दी गई है। वहीं, 144 प्राथमिक शिक्षकों ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी में विशेष शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आगामी बैच भी इसी माह विदेश रवाना होगा।

Teacher training Punjab

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की ढाल बनी सड़क सुरक्षा फोर्स, पंजाब सड़क हादसों में नजर आई कमी; 45 हजार से ज्यादा बचीं जिंदगियां

इन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का सीधा असर पंजाब के कक्षाओं में दिख रहा है। शिक्षक अब बच्चों से संवाद आधारित शिक्षण, तकनीकी टूल्स और इंटरएक्टिव तरीकों से पढ़ा रहे हैं। इससे शिक्षा रोचक और प्रेरणादायी बन गई है।

शिक्षकों को प्रशासनिक बोझ से मुक्त रखने के लिए सरकार ने 1920 कैंपस मैनेजर नियुक्त किए हैं। इससे शिक्षकों को पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान देने का अवसर मिला है।
पंजाब अब केवल शिक्षा सुधार का नहीं, बल्कि शिक्षा नेतृत्व का प्रतीक बनता जा रहा है — जहाँ हर शिक्षक ज्ञान का दीपक है और हर विद्यार्थी भविष्य की नई किरण।

इसे भी पढ़ें- पंजाब में खेल बन रहे आत्मगौरव के प्रतीक: 'खेडां वतन पंजाब दियां' अभियान से युवाओं को मिल रही बड़ी पहचान

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- punjab gov. official website

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।