मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ‘शिक्षा क्रांति’ पहल ने पंजाब की सरकारी शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी है। वर्ष 2022 में शुरू हुई इस पहल के तहत राज्य में 118 स्कूल ऑफ एमीनेन्स स्थापित किए गए हैं, जिन पर 231.74 करोड़ रुपये खर्च किए गए। ये स्कूल अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं के प्रतीक बन चुके हैं।
इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए विशेष प्रशिक्षक हैं। गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग, यूनिफॉर्म, जूते और परिवहन सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
इनकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 265 छात्रों ने जेईई मेन्स, 44 ने जेईई एडवांस्ड और 848 ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। मुख्यमंत्री मान के स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत सिविल अधिकारी इन छात्रों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - BSF Constable GD के 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क जीरो; जानें वैकेंसी से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स
इसके अलावा, 19,200 सरकारी स्कूलों में आयोजित पेरेंट-टीचर मीटिंग्स में 25 लाख से अधिक अभिभावकों की भागीदारी से शिक्षा के प्रति समाज का जुड़ाव भी बढ़ा है।
‘स्कूल ऑफ एमीनेन्स’ अब न केवल शिक्षा के मंदिर हैं, बल्कि यह पहल पंजाब के हर बच्चे को समान अवसर और उज्जवल भविष्य देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित हो रही है।
इसे भी पढ़ें - सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट की सही उम्र क्या है? जानें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने की अधिकतम आयु सीमा
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।