
निवेश करना समय की मांग है। यही कारण है कि आम जनता भी अक्सर निवेश करने के प्रयास करती है। निवेश करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी सुरक्षित स्कीम या संस्थान में निवेश करें। सुरक्षित निवेश की बात है तो आप पंजाब नेशनल बैंक की एफडी में निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि बैंक द्वारा एफडी पर बहुत जबरदस्त ब्याज दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं पीएनबी बैंक की एफडी के बारे में विस्तार से।

कुछ समय पहले एसबीआई बैंक ने एफडी की दरों में बढ़ोतरी की थी और अब पंजाब नेशनल बैंक ने भी दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक की तरफ से 666 दिन की एफडी की दरों में 95 बेसिस प्वॉइंट्स और 3 से 10 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 40 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है। एफडी पर मिलने वाले ब्याज के बाद आम लोगों को अधिकतम ब्याज 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंःPost Office Savings Scheme: रोजाना करें 47 रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं 35 लाख रुपए
सुपर सीनियर सिटीजन स्कीम में ब्याज दर और भी ज्यादा है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 19 दिसंबर से लागू की गई नई दरों के मुताबिक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.05% की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक की तरफ से एफडी रेट्स 2 करोड़ से कम के निवेश पर बढ़ाएं हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने दिनों के हिसाब से ब्याज का निर्धारण किया है। ऐसे में आप जितने ज्यादा दिनों के लिए रकम जमा कराएंगे आपको उतना ही ज्यादा ब्याज मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंःपोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है FD जितना ब्याज, आप भी उठाएं फायदा
अगर आप इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की एफडी से जुड़ी कोई और जानकारी लेने में इच्छुक हैं तो आप बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर जानकारी ले सकते हैं। हर बैंक में एक हेल्प डेस्क होता है जो आपकी मदद कर सकता है।
तो ये थी पंजाब नेशनल बैंक की एफडी से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा निवेश से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।