हैप्पी प्रपोज डे: इन खूबसूरत मैसेज के द्वारा अपने साथी को करें प्रपोज

प्रपोज डे के अवसर पर आप भी अपने साथी के लिए यदि खूबसूरत सा मैसेज तलाश रहे हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

propose  day  messages  for  wife
propose  day  messages  for  wife

फरवरी का महीना आते ही प्रेमियों के दिल धड़कना शुरू हो जाते हैं। प्रेमी जोड़े इस प्लानिंग में लग जाते हैं कि इस बार का वैलेंटाइन डे किस तरह मनाया जाएगा। मगर जो लोग अपने दिल की बात दिल में ही छुपा कर बैठे हों, उन्हें एक ऐसे संदेश की तलाश रहती है जो उनके दिल का हाल उनके साथी को बयां कर दे।

8 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रपोज डे पर आप भी अगर अपने साथी को भेजने के लिए खूबसूरत मैसेज की तलाश में हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप यदि अपने साथी को भेजते हैं तो उसे भी आपसे प्‍यार हो जाएगा।

तो चलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और अपने साथी के लिए एक अच्छा सा मैसेज तलाश लीजिए।

propose  day  emotional  quotes

1. मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे

कहो तो सारे जहां को बता दूं

तू करदे हां एक बार

तेरे कदमो में आसमां बिछा दूं

2. फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम

सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी

इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

3. यूं तो सपने बहुत हसीन होते हैं

पर सपनों से प्यार नहीं करते

चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं

बस इज़हार नहीं करते

4. अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

कितनी चाहत है ये बताना है तुझको

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी

प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको

इसे जरूर पढ़ें: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें

propose  day  messages  for  crush

5. मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा

साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा

प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ

यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा

6. तारे आसमान में ही चमकते हैं,

बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं,

हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,

और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.

7. मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,

मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,

तुम समझ न पाओ शायद इस बात को

पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।

8. आंखों की चमक पलकों की शान हो तुम,

चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,

फिर कैसे ना कहूं कि मेरी जान हो तुम।

9. रब से आपकी खुशी मांगतेय हैं,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे,

चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं

(पार्टनर के लिए गुर्ड मॅर्निंग मैसेज)

propose  day  quotes  and  images

10. जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,

रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से,

प्यार शुरू होता है अपनों से,

और अपने शुरू होते हैं आप से "

11. तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे है,

तेरे दीदार में आंखें बिछाये बैठे हैं,

तू एक नज़र हम को देख ले बस,

इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं"

12. तेरी अदाओं से प्यार है,

तेरी निगाहों से प्यार है,

तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी,

इतना तेरे एहसास से प्यार है।

13. मुझे तेरी जरूरत है जिंदगी में,

तेरी चाहत है इस दिल में ,

बेशक न मिले कुछ जीवन में ,

मगर तू न मिले तो न जरूरत है इन सांसों की

(रोमांटिक मैसेज)

propose  day  cute  quotes

14. बनकर खुश्बू तेरी सांसों में बिखर जाउंगी,

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाउंगी,

महसूस करने की कोशिश तो करो..,

दूर रह कर भी तेरे करीब नज़र आऊंगी

15. मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,

मेरी हर सांस पे नाम है तुम्हारा,

तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,

की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक करें साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP