
Travel Quotes & Wishes: आजकल घूमने का ट्रेंड अलग हो गया है। लोग अपनी यादों को कैमरे में कैद करके कोई Vlog बना रहे हैं या अपने करीबियों को घूमने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दुनिया घूमने की चाहत रखने वालों के लिए मोटिवेशनल ट्रैवल शायरी और कोट्स एक जादू की तरह काम करते हैं। अगर आप भी अपनो दोस्तों को कहीं घूमने के लिए प्रेरित करना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे शायरी और कोट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी दोस्तों को शेयर कर सकती हैं। इन्हें आप अपने स्टेटस, कैप्शन या मैसेज में इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही दोस्तों को भेजकर प्रेरित भी कर सकती हैं।
1. हर किसी को दुनिया घूमने का शौक नहीं होता,
पर जिन्हें होता है
वो इसकी असली कीमत समझते हैं !
2. नक़्शे की दुनिया सभी दे देखी है,
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है !
#Musafir !
3. ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लीजिए
इस से पहले की जिम्मेदारियां
आपको कैद कर लें !
#Safar
4. कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है !
#Musafir !
इसे भी पढ़ें: Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
5. समुंदर की लहरें
वो ताज़ी हवाएं,
रेत की नमी
वो पेड़, वो जमीन,
सब मुझे अब अपने घर बुला रहे हैं !
#Safarnama !
6. जिंदगी है एक खूबसूरत सफर
इसका हर एक पल जी भर जियो
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर
क्या पता ये समां फिर हो न हो !
#Musafir !
7. दुनिया एक किताब है
और जो यात्रा नहीं करते हैं
वे केवल एक पन्ना ही पढ़ते हैं !
#Safarnama !

8. मुझे खबर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफर में रहा !
#Musafir !
9. मैं उड़ना चाहता हूं
दौड़ना चाहता हूं
गिरना भी चाहता हूं
बस रुकना नहीं चाहता !
#Musafir !
10. सफर पर न जाओ तो घूमे बिना
छुट्टियां बर्बाद हो जाती है
सभी संग घूमते है
तो चेहरे पर खुशियां छा जाती है !
#Safarnama !
इसे भी पढ़ें: Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई
11. हर किसी को दुनिया घूमने
का शौक नहीं होता
पर जिन्हें होता है वो इसकी
असली कीमत समझते हैं !
#Musafir !
12. किसी जगह के बारे में
ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लिया जाए !
#Safarnama!

13. मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफर होता है !
#Musafir !
14. सफ़र के साथ सफ़र की कहानियां होंगी
हर एक मोड़ पे जादू-बयानियां होंगी!
Happy Journey!
15- राहें अनजानी हों, मंजिल अजनबी हो,
पर हौसला हो तो सफर कभी मुश्किल नहीं हो।
अकेले चलने का आनंद तब आता है,
जब खुद को ही अपना साथी पाते हैं।
Happy Journey!
16- कभी भीड़ के संग मत चलना,
कभी दूसरों पर मत टलना।
सफर अकेले का जरूर करना,
वो तजुर्बा जिंदगी भर याद रहना।
Happy Journey!
17- क्त को रोको मत,
यादें बनाओ,
चलो एक बार फिर,
बचपन जैसा साथ निभाओ।
18- यह आलस नहीं,
एक सपना है जो पूरा होना बाकी है,
चलो यार, दुनिया की सैर करना अभी बाकी है।
19- स्क्रीन से दूर,
प्रकृति के पास चलो,
थोड़ा सा जी लें,
थोड़ा सा मुस्कुराओ।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें
