फ़रवरी का हमीना! यानि वैलेंटाइन डे के साथ रोमांस का महीना। इस मौके पर हर एक प्रेमी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश करने के लिए संदेश की तलाश में रहते हैं। वैलेंटाइन्ड डे हर प्रेमी के लिए सबसे स्पेशल डे है। अगर आप भी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने प्रेमी को प्यार भरे संदेश भेजकर अपने प्यार का इज़हार करना चाहती हैं, तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। क्यूंकि, आज इस लेख में हम आपको कुछ रोमांटिक संदेश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कभी भी अपने प्रेमी को भेज सकती हैं। यक़ीनन, इन सन्देश को भेजने के बाद आपका पार्टनर आपसे और भी प्यार करने लगेगा। इन संदेश से आप सोशल मीडिया के जरिए अपनी फीलिंग्स का भी इजहार कर सकती हैं।
1-हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की
प्यार तो चीज है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता
लेकिन, दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
2-अगर तलाश करूं
कोई मिल ही जायेगा
मगर तुम्हारी तरह कौन
मुझको चाहेगा।
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर।
इसे भी पढ़ें:Rose Day: गुलाब के हर रंग का है एक खास मतलब, आप भी जानिए
3-मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
सिर्फ तेरा ही प्यार चाहिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
4-ये दुनिया के तमात चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगे,
तुम बस मेरे दिल में रहो यहां कोई आता जाता नहीं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
5-ना चाहते हुए भी, तेरे बारे में,
तेरी बात हो गई,
कल आइने में,
अचनाक, तुम से मुलाकात हो गई।
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर।
6-कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
7-मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
इसे भी पढ़ें:Valentine Day 2021: साउथ की इन रोमांटिक जगहों पर घूमें अपने पार्टनर के साथ
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर।
8-दिल धड़कने का सबब याद आया
तो, तिरी याद थी, अब याद आया
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
9-बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना।
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
10-एक फूल अक्सर बाग सजा देता है,
एक ही सितारा संसार चमका देता है,
जहां दुनिया भर के रिश्ते भी काम नही आते
वहीं एक प्यारा सा दोस्त जिंदगी बना देता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,cdn.dnaindia.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।