ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अभी फिलहाल भारत के असम में हैं। लेकिन चर्चा में वे किसी और कारणों से हैं। जिसके कारण उन्होंने हर किसी से अपील की है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जाए। आजकल वह काफी फ्रस्टेट हैं क्योंकि उनकी शिकायत है कि उन्हें मिसइंटरप्रिट किया जा रहा है।
इस मिसइंटरप्रिटेशन में प्रियंका ने कहा है कि, “ऐसा एक समय आता है जब मुझे महसूस होता है कि ‘आप मुझे हमेशा गलत क्यों समझते हैं?’ कई बार मेरी बातों को गलत तरीके से लिया जाता है फिर जब मैं अपना बचाव करती हूं तो दूसरी कंट्रोवर्सी खड़ी हो जाती है। मुझे यह पसंद नहीं है। मैं पागल नहीं हूं और ना ही वह जो लॉजिक पसंद नहीं करता है। मैं जहां पर हूं वहां लोगों के प्यार और अपने काम की वजह से हूं।” आगे अपनी बातों को जोड़ते हुए प्रियंका कहती हैं कि, “आधी से ज्यादा जिंदगी मैंने एक पब्लिक पर्सन की तरह गुजारी है। मैं जब 17 साल की थी तब से मैंने काम करना शुरू कर दिया था।”
हाल ही में प्रियंका ने सलमान खान के साथ फिल्म भारत साइन की है। इस पर ही बात करने के साथ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “मेरा देसीपन मेरे से कोई नहीं ले सकता। मेरा आचार भी मेरे साथ जाता है। ”उन्होंने यह बात आगामी फिल्म 'भारत' को लेकर कही। इससे पहले उन्होंने सलमान को ट्वीट किया था, "बरेली (उत्तर प्रदेश) की पली-बढ़ी हूं जनाब...हमेशा रहूंगी देसी गर्ल।"
इसी तरह से हाल ही में प्रिंयका चोपड़ा से जुड़े मंगलसूत्र को लेकर भी एक खबर फैली थी। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें प्रियंका हाथ में ब्रेसलेट जैसा कुछ पहने हुए नजर आ रही थीं जो कि मंगलसूत्र की तरह दिख रहा था। जिसके बाद खबरें आने लगी कि प्रियंका चोपड़ा ने गुपचुप शादी कर ली है और यह मंगलसूत्र है।
यह विडियो भी देखें
इन अफवाहों को शांत करने के लिए प्रियंका चोपड़ा को खुद सफाई देनी पड़ी। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वह मंगलसूत्र नहीं बल्कि ब्रेसलेट है।
अभी फिलहाल प्रियंका चोपड़ा असम में छुट्टियां मना रही हैं। जहां वह असम की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर गई हैं। पिछले दिनों उन्होंने वहां एक स्कूल में छात्राओं के साथ बिहू डांस किया था। जबकि बीते रविवार को उन्होंने वहां साड़ी पहनना सीखी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर में एक तस्वीर पोस्ट कर दी। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने असमी साड़ी पहने हुए एक सात वर्षीय बच्ची के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, "छोटी राधा ने अपनी बड़ी-बड़ी आंखों और मुस्कान के साथ मुझे पारंपरिक असमी साड़ी 'मेखेला सादोर' पहनना सिखाया।"
Lil Radha (7 yrs) with her big eyes and smile showed me how the 'Mekhela Sador', traditional Assamese Sari is worn! #AwesomeAssam #India pic.twitter.com/dxaQcYftWV
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 29, 2018
प्रियंका असमटूरिज़्म की ब्रैंड ऐम्बैसडर हैं और फिलहाल प्रचार के लिए असम की यात्रा पर हैं। जल्द ही वह फिल्म 'भारत' की भी शूटिंग शुरू कर देंगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।