प्रियंका चोपड़ा ही नहीं और भी एक्‍ट्रेस हैं जिनकी क्लिवेज पर मच गया था बवाल

महिलाओं के कपड़ों को लेकर तो आए दिन बवाल मचता ही है इस बार प्रियंका चोपड़ा की क्लिवेज को लेकर असम की विधानसभा में बहस छिड़ गई है। इससे पहले भी कई एक्‍ट्रेस की क्लिवेज पर विवाद खड़ा हो चुका है। 

Not Only Priyanka Chopra But Also Other Actresses Dragged Into Controversy Over Their Cleavage show   ()

कुछ समय पहले की ही बात है जब प्रियंका चोपड़ा, सिक्किम को उग्रवादियों का राजय कहने के चक्‍कर में विवादों में घिर गईं थीं। इस बात को लोग भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर से प्रियंका नॉर्थइस्‍ट के एक राज्‍य को लेकर कॉन्‍ट्रोवर्सी में फंस गई हैं। इस बार प्रियंका असम टूरिज्‍म के नए कैलेंडर में शामिल की गई अपनी एक तस्‍वीर को लेकर विवादों में हैं।

गौरतलब है कि यह प्रियंका असम टूरिज्‍म की ब्रैंड ऐंबसडर हैं और नए कैलेंडर में उनकी तस्‍वीरों को शामिल किया गया है। इन तस्‍वीरों में प्रियंका ने जो कपड़े पहने हैं उसमें उनकी क्लिवेज दिख रही हैं। इसी बात को लेकर विवाद मचा हुआ है। यह वि‍वाद इतना बढ़ गया कि इस मुद्दा बना कर असम विधानसभा में उठाया गया और इस पर लंबी चर्चा की गई। सभा में मौजूद कुछ नेताओं ने प्रियंका के कपड़ों पर आपत्‍ती जताई और कहा कि इस तरह के कपड़े उनके राज्‍य की गरिमा को कम करते हैं।खैर ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी महिला के कपड़ों पर बवाल मचा हो। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब नेताओं ने महिलाओं के कपड़ों पर लगाम कसने और संस्‍कृती की हवाला देते हुए उन्‍हें ढंग के कपड़े पहनने की नसीहत दी है। मगर हैरानी की बात यह है कि इस बार महिला नेता भी तहजीव का पाठ पढ़ाती दिख रही हैं। सभा में मौजूद एमएलए नंदिता दास और एमएलए रूपज्‍योती कुर्मी ने भी प्रियंका के कपड़ो पर सवाल उठाया।

अपने बयान में एमएलए रूपज्‍योती ने कहा, कैलेंडर में प्रियंका ने फ्रॉक पहन रखी है। यह आसामी परिधान नहीं है। अगर कैलेंडर में प्रियंका की तस्‍वीर शामिल ही करनी थी तो उन्‍हें आसामी परिधान पहनाना चाहिए था। इतना ही नहीं रूपज्‍योती ने तो प्रियंका को कैलेंडर में शामिल किए जाने पर ही सवाल उठा दिए और कहा कि आसाम में भी टैलेंटेड एक्‍टर्स और एक्‍ट्रेसेस हैं। प्रियंका की जगह उन्‍हें भी लिया जा सकता था।

जबकि असम टूरिज्‍म कॉपोरेशन ने कैलेंडर को एकदम सही बताया है। कॉर्पोरेशन के चेयरपर्सन ने कहा है कि इस कैलेंडर को इंटरनैशनल लेवल पर प्रमोट‍किया जाना है और इसके लिए ऐसी कलाकार चाहिए जो भारतीय हों मगर इंटरनैशनल लेवल पर काम कर चुकी हों। प्रियंका चोपड़ा दोनों ही रिक्‍वारमेंट्स को फुलफिल करती हैं, इस लिए उनकी तस्‍वीर को कैलेंडर में शामिल किया गया है। चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि कैलेंडर में प्रियंका की ली गई तस्‍वीर किसी भी तरह से असम की संस्‍कृती पर बुरा असर नहीं डाल रही है।

Not Only Priyanka Chopra But Also Other Actresses Dragged Into Controversy Over Their Cleavage show   ()

दिशा पटानी की क्लिवेज पर भी मचा था बवाल

2017 के फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में जब एक्‍ट्रेस दिशा पटानी ने ब्‍लैक कलर की क्लिवेज बारिंग ड्रेस पहनी थी तो उनकी वह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। यही फोटो दिशा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की तो लोगों के भद्दे कमेंट्स से परेशान हो कर वह तस्‍वीर उन्‍हें हटानी पड़ी थी।

Not Only Priyanka Chopra But Also Other Actresses Dragged Into Controversy Over Their Cleavage show   ()

नर्गिस फाकरी को ड्रेस को करना पड़ा था पिनअप

एक पॉप्‍यूलर डांस शो में नर्गिस फाकरी जब अपनी फिल्‍म के प्रमोशन पर गई तो उनकी डीप नेक ड्रेस को देख कर शो के प्रोड्यूसर ने उन्‍हें अपनी ड्रेस को आगे से पिनअप करने को कहा। उन्‍होंने नर्गिस को साफ कह दिया कि शो में इस तरह की क्लिवज शो ऑफ वाली ड्रेस पहन कर उन्‍हें नहीं जाने दिया जा सकता। इस लिए या तो वह अपनी ड्रेस बदलें या फिर आगे से ड्रेस को पिनअप करें।

Not Only Priyanka Chopra But Also Other Actresses Dragged Into Controversy Over Their Cleavage show   ()

अमीषा की क्लिवेज सेल्‍फी को किया गया ट्रोल

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को भी उनकी क्लिवेज सेल्‍फी पर ट्रोल किया गया था। दरअसल अमीषा का एक फोटोशूट था जिसकी कुछ पिक्‍चर्स को अमीषा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया। शूटके दौरान अमीषा ने कुछ सेल्‍फी ली थीं जिसमें उनकी क्लिवेज दिख रही हैं। लोगों ने इसी को लेकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP