अपने आस-पास हरे-भरे पौधे देखना तो हम सभी को काफी अच्छा लगता है, लेकिन इनका ख्याल रखना इतना भी आसान नहीं है। अक्सर यह देखने में आता है कि गार्डन एरिया के पौधों में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। हो सकता है कि आपको उनमें अजीबो-गरीब धब्बे, मुरझाई हुई पत्तियां या ख़तरनाक पाउडरी फफूंदी नजर आने लगे। यह यकीनन आपके लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। ऐसे में अपने पौधों को खराब होने से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं। हालांकि, आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाकर फंगस का शिकार हो चुके पौधों का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है। इसके लिए आपको किसी तरह के झंझट का सामना करने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपने पौधों की देखभाल करने के तरीके में बस कुछ छोटे बदलाव करने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर पौधों में फंगल इंफेक्शन की समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है-
संक्रमित पौधों को कर दें अलग
अगर आपके गार्डन एरिया में कोई पौधा फंगल इंफेक्शन का शिकार हो गया है तो ऐसे में आप उसे अन्य स्वस्थ पौधों से अलग कर दें। कई बार हम पौधों की जगह बदले बिना ही उन्हें ठीक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा करने से स्वस्थ पौधे के भी संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए, सबसे पहला व जरूरी काम है कि आप संक्रमित पौधे को अन्य सभी पौधों से अलग रखें।
इसे जरूर पढ़ें-महंगे नहीं मात्र 20 रुपये में घर लाएं ये फल और सब्जी के पौधे, साथ ही जानें नर्सरी वाले भइया के बताए गए प्लांट ग्रोइंग टिप्स
करें ट्रिम
एक बार संक्रमित पौधे को अलग करने के बाद बारी आती है उसके ट्रीटमेंट की। इसका सबसे पहला स्टेप है कि आप संक्रमित पत्तियों, तनों या फूलों को स्टेरलाइज़्ड कैंची से काटें। जब आप पौधे के संक्रमित एरिया को हटाते हैं तो इससे फंगस को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। हालांकि, इस दौरान सावधान रहें कि आप ज़्यादा न काटें। बाद में रबिंग अल्कोहल से टूल्स को साफ़ करना न भूलें।
सही तरह से दें पानी
अगर आपके पौधे को फंगल इंफेक्शन हुआ है तो ऐसे में आपको उसे पानी देते हुए थोड़ा अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि फंगस गीली परिस्थितियों में पनपते हैं, इसलिए पौधों को ऊपर से पानी देने और पत्तियों को गीला करने से बचें। आप मिट्टी को सीधे पानी दें, और सुबह पानी देने की कोशिश करें ताकि पौधे पर मौजूद कोई भी नमी दिन के दौरान जल्दी सूख जाए।
इसे जरूर पढ़ें-Marigold homemade Fertilizer: पत्तों से ज्यादा दिखेंगे फूल, बस घर में बर्बाद होने वाली इन चीजों से बनी खाद का करें पौधे में इस्तेमाल
नीम के तेल से करें स्प्रे
अगर आपके पौधे को फंगल इंफेक्शन हो गया है तो ऐसे में नीम के तेल का इस्तेमाल करना यकीनन एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में 1-2 चम्मच नीम के तेल को पानी और हल्के डिश सोप की एक बूंद के साथ मिलाएं। फंगस से लड़ने में मदद करने के लिए इसे हर हफ़्ते पौधे के प्रभावित एरिया पर स्प्रे करें। इसके इस्तेमाल का फायदा यह है कि यह नॉन-टॉक्सिक है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों