न नर्सरी जाने की टेंशन, न पैसे की पड़ेगी जरूरत! गली-मोहल्ले में लगी इन पत्तियों से तैयार कर सकती हैं बगीचा

जब बात बगीचा तैयार करने की आती है, तो हम पर्स उठाकर नर्सरी निकल जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो आपको गार्डन बनाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इसके लिए केवल गली-मोहल्ले में लगे पौधे की पत्तियों तोड़कर उन्हें मिट्टी में गाड़ दें। जानिए कौन से पौधे जिसे पत्ती से ग्रो कर सकते हैं-
What kind of leaves are best for the garden

आज के समय हर एक घर में कोई न कोई प्लांट लगा हुआ देखने को मिल जाएगा। कुछ लोग जिन्हें बागवानी करना पसंद है, तो आए-दिन वह नर्सरी में जाकर कोई नया पौधा खरीद रहे होते हैं। हालांकि आज के समय न केवल किसी बड़े प्लांट बल्कि बेबी प्लांट भी महंगे मिलते हैं। अगर वह प्लांट थोड़ा भी खास है। अब ऐसे में अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप चाहे तो बिना पैसे खर्च किए भी गार्डन बना सकती हैं। अगर आप अपने घर की छत या गार्डन एरिया को हरा-भरा रखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत है। आप केवल अपने आस-पास, गली-मोहल्ले में लगे पौधे की पत्तियों से इन्हें उगा सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे पौधों के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पत्तियों से अच्छे-खासे पौधे उगा सकती हैं। इनकी खास बात यह है कि इसके लिए न तो आपको नर्सरी के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही पैसे खर्च करने की।

किन पौधों को पत्तियों से उगा सकते हैं?

How do you use leaves in the garden

आमतौर लोग अपने मनपसंद फूल या शोपीस का पौधा लगाने के लिए नर्सरी जाते हैं। बता दें कि अगर आप बिना पैसा खर्च किए गार्डनिंग शुरू करना चाहते हैं तो कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें आप पत्तियों से उगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • पत्थरचट्टा (Kalanchoe)- अगर आप औषधीय पौधे का बगीचा बनाना चाहती हैं, तो पत्थरचट्टा का पौधा लगा सकती हैं। इसके लिए आपको पौधा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे केवल आप एक पत्ती की मदद से ग्रो कर सकती हैं। उगाने के लिए इसकी एक पत्ती को मिट्टी में रख दें। अब इस पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहे ताकि नमी बनी रहे। ध्यान दें कि बहुत ज्यादा पानी या सूखा इसे खराब कर सकता है। कुछ ही दिनों में उस पत्ती के किनारों से छोटे-छोटे नए पौधे निकलने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-घर में ही आप भी उगा सकती हैं कीवी का पौधा, यहां जानें 3 आसान स्टेप

  • स्नेक प्लांट (Snake Plant)- अगर आप शोपीस प्लांट अपने घर में लगाना चाहती है तो आप स्नेक प्लांट लगा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक पत्ती की जरूरत होगी। स्नेक प्लांट की खास बात यह है कि ये पौधा न केवल घर की शोभा बढ़ाने का बल्कि हवा को साफ करने की क्षमता होती है। इसके पौधे को ग्रो करने के लिए मिट्टी में पत्ती को काटकर सीधे लगा दें। कुछ हफ्तों में इसकी जड़ें निकल आएंगी और धीरे-धीरे एक नया पौधा तैयार हो जाएगा।

What kind of leaves are best for the garden

  • जेड प्लांट (Jade Plant)- जेड प्लांट का पौधा आपको आसानी से अपने आस-पड़ोस या गार्डन एरिया में लगा हुआ मिल जाएगा। इसकी छोटी सी पत्ती को भी आप मिट्टी में रख दें तो वह जड़ें पकड़ लेती है। कुछ समय बाद इसमें से एक नया पौधा बन जाता है। इसकी खास बात यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती।

Jade plant propagation tips

  • बेगोनिया (Begonia)- अगर आप फूलों के पौधों के शौकीन है, को आप बेगोनिया का पौधा ग्रो कर सकते है। इस प्लांट के लिए आपको किसी नर्सरी जाने की जरूरत नहीं है। इस खूबसूरत फूल को आप केवल एक पत्ती से ग्रो कर सकती हैं। इसे लगाने के लिए पत्ती के निचले हिस्से को थोड़ा तिरछा काट लें। इसके बाद पत्ती को गमले की मिट्टी पर सीधा रखकर दबा दें। अगर आपने पत्ती के टुकड़े किए हैं तो उन्हें भी मिट्टी पर सीधा रखें। इसके बाद इसमें समय-समय पानी का छिड़काव करते हैं। कुछ दिन के बाद पत्ती पौधे के रूप में बदल जाएगा।

How to grow plants without buying them

  • पेपरोमिया पौधे (Peperomia)- पेपरोमिया पौधे के आपको नर्सरी के चक्कर लगाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्लांट को आप एक पत्ती से ग्रो कर सकती हैं। गोल और चमकदार दिखने वाली पत्ती को तोड़कर इसे सीधे मिट्टी में लगा दें और कुछ हफ्तों में यह जड़ें पकड़ लेगा। यह पौधा कम रोशनी में भी आसानी से बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें-Lemon Plant Growing Tips: नींबू के पौधे में चुपके से डालें 5 रुपये की यह 1 चीज, गुच्छे में निकलेंगे फल... आस-पास के लोग भी पूछने लगेंगे राज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP