घर पर लगाएं ये लंबा दिखने वाला पौधा, फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

Air Purifying Plants: गर्मी के मौसम में घर के टेंपरेचर को मेंटेन करने और हवा को प्यूरीफाई करने के लिए अमूमन लोग इंडोर या आउटडोर प्लांट लगाते हैं। लेकिन अगर आपने अपने कमरे में यह लंबा दिखने वाला पौधा नहीं है, तो तुरंत लगाएं-
snake plant air purifier

Snake Plant Care Tips:बागवानी का शौक रखने वाले अमूमन लोग अपने घर, छत, बालकनी और कमरे में प्लांट्स लगा कर रखते हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखते हैं, कि वे जो पौधे लगा रहे हैं उसका क्या फायदा है या वा किस तरह से पर्यायवरण की मदद करता है। ऐसी तमाम सी चीजें। पौधे न केवल हवा को प्यूरीफाई करते हैं बल्कि घर को भी सुंदर बनाते हैं। एक ऐसा ही पौधा है, जिसे आप कम देखभाल में आसानी से ग्रो कर सकती हैं, जिसका नाम है स्नेक बता दें कि इस पौधे को न ज्यादा पानी, न धूप और न ही खाद की जरूरत पड़ती है। इसे आप कटिंग और पत्ती दोनों तरीके से उगा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इस पौधे को लगाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी इसे लगाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

एयर प्यूरीफायर के लिए कौन सा पौधा लगाएं?

snake plant benefits

क्या आप जानते हैं कि आपके घर की हवा बाहर की प्रदूषित हवा जितनी ही खराब है। इससे बचने के लिए आप घर में स्नेक प्लांट लगा सकती हैं। स्नेक प्लांट प्रदूषित हवा में मौजूद फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन, ट्राईक्लोरोएथिलीन और टोल्यून को हटाने में मदद करता है। वे तत्व घर में मौजूद अक्सर फर्नीचर, पेंट, परफ्यूम और डिटर्जेंट से निकलते हैं।

कैसे लगाएं स्नेक प्लांट?

  • स्नेक प्लांट लगाने के लिए मिट्टी, रेत और गोबर की खाद को डालकर मिश्रण तैयार करें।
  • अब मिश्रण को गमले में भरकर पानी का स्प्रे करें और इसमे पौधे की पत्ती या कटिंग लगाएं।
  • इसके बाद का हल्का छिड़काव करें सन लाइट वाली जगह पर रखें।
  • अच्छी ग्रोथ के लिए कोशिश करें कि इसे खिड़की पर रखें जहां पर सीधे धूप की रोशनी आती है।
  • जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए, तब पानी दें। तब तक गहराई से पानी दें जब तक कि पानी निकासी छेद से बाहर न निकल जाए।
  • पत्तियों को नियमित रूप से धूल से साफ करें और पीलेपन तथा नरम तने पर नजर रखें

स्नेक प्लांट लगाने के फायदे

how to grow snake plant

  • स्नेक प्लांट 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है, जो एयर में मौजूद टॉक्सिन्स को साफ करता है।
  • रात के समय भी यह पौधा ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे अच्छी नींद में मदद मिलती है।
  • फेंगशुई के अनुसार, इस पौधे को पॉजिटिव वाइब्स का सिंबल माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-अप्रैल खत्म होने से पहले स्नेक प्लांट में कोकोपीट के साथ डालें यह चीज, पीली पत्तियों और मुरझाने तक की समस्या होगी दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP