केमिकल क्लीनर से कर रही हैं घर की सफाई तो इन सेफ्टी टिप्स को ना करें नजरअंदाज

 अक्सर घरों में क्लीनिंग के लिए हम केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे सफाई करते समय आपको कुछ सेफ्टी टिप्स पर खासतौर से जोर देना चाहिए।

tips to follow while using chemical cleaner for home in hindi

होम क्लीनिंग करना हम सभी के लिए एक बेहद ही टफ टास्क है। इसके लिए बहुत अधिक समय व मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं करना चाहता है। ऐसे में आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम मार्केट में मिलने वाले कई तरह के होम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के क्लीनर में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है और इसलिए ये क्लीनर घर की सफाई के काम को बेहद आसान बनाते हैं।

लेकिन इन क्लीनर में केमिकल मौजूद होने के कारण यह बेहद जरूरी होता है कि आप कुछ सेफ्टी टिप्स पर विशेष रूप से ध्यान दें। सेफ्टी टिप्स को नजरअंदाज करने पर ये क्लीनर आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको केमिकल बेस्ड क्लीनर को इस्तेमाल करने से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

एक साथ ना करें स्टॉक

important tips to follow while using chemical cleanerअमूमन हम अपनी ग्रॉसरी का सामान एक साथ लेकर आते हैं। इनमें भी जो सामान जल्द खराब नहीं होता है, उसे हम अधिक मात्रा में स्टॉक कर लेते हैं। लेकिन जब बात केमिकल बेस्ड क्लीनर की हो, तो ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। एक साथ बहुत अधिक केमिकल बेस्ड क्लीनर लेकर आने से बचें। एक बार में केवल एक या दो बोतल ही खरीदें। जब वे खत्म हो जाए तभी आप उसे दोबारा खरीदें।

स्टोरेज पर भी दें ध्यान

अगर आप अपने घर में केमिकल क्लीनर से सफाई करती हैं तो उसे सही तरह से स्टोर करना भी उतना ही अहम् है। ध्यान दें कि आप उसे यूं ही इधर-उधर ना रखें। इसके लिए अलग से एक स्थान बनाएं, जो बच्चों व पालतू जानवर की पहुंच से दूर हो। इसके अलावा, इस्तेमाल के बाद बोतल के ढक्कन को अच्छी तरह से बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें:घर की सफाई के लिए चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स

खुद को करें प्रोटेक्ट

tips to remember while using chemical cleaner for homeइस बात में कोई दोराय नहीं है कि केमिकल क्लीनर बेहतर क्लीनिंग देते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल के दौरान खुद को प्रोटेक्ट करना भी इतना ही जरूरी है। कई बार सफाई करते हुए गलती से प्रोडक्ट हाथों पर गिर जाता है, जिससे हाथ में खुजली या जलन होती है। (क्विक क्लीनिंग हैक्स)

आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए आप क्लीनिंग से पहले हाथों में ग्लव्स पहनें। इतना ही नहीं, आप अपनी आंखों व नाक को भी कवर करें, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

इसे भी पढ़ें:घर को चमकाने में बहुत मदद करता है ये होममेड क्लीनर, बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

मिक्स ना करें क्लीनर

कई बार क्लीनिंग के दौरान हम क्लीनर को मिक्स कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। कई बार दो क्लीनर को जब आपस में मिलाया जाता है तो उसमें मौजूद केमिकल्स आपस में रिएक्शन कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किन को इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। उदाहरण के तौर पर, ब्लीच व अमोनिया को एक साथ ना मिलाने की सलाह दी जाती है। (क्लीनर कैसे बनाएं)

मात्रा का भी रखें ध्यान

tips to remember while using chemical cleaner for home in hindi

केमिकल क्लीनर आमतौर पर अधिक स्ट्रॉन्ग होते हैं और इसलिए अगर इनका कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है, तो भी अधिक बेहतर तरीके से काम करते हैं। हालांकि, कई बार बेहतर क्लीनिंग के चक्कर में बहुत अधिक क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। इससे भी स्किन को नुकसान होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

इसलिए, जब भी आप किसी केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करें तो पहले उसके लेबल को अवश्य पढ़ें। उसमें लिखी गाइडलाइन्स के आधार पर ही उसे इस्तेमाल करें। साथ ही, अगर आप पहली बार किसी क्लीनर को अपने घर लाई हैं तो ऐसे में आप एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि वह प्रोडक्ट किसी सरफेस पर किस तरह रिएक्ट कर रहा है।

तो अब आप भी केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करते इन छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखें, जिससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP