इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं। जब भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत हुई थी तो कई लोग इसका इस्तेमाल करने से घबराते थे। वहीं आज की बात करें तो शहर से लेकर गांव के लोग भी अब डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने लगे हैं।
डिजिटल पेमेंट को RBIने बनाया आसान
ऐसे में अब RBI और NPCI ने डिजिटल पेमेंट को और भी आसान बनाने के लिए नियमों में काफी बदलाव किया है। अब PhonePe ने नई आधार कार्ड बेस्ड ओटीपी सर्विस शुरु कर दी है। इसके तहत आप आसानी से अपने UPI को एक्टिवेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड बेस्ड UPI सर्विस
हेड ऑफ पेमेंट- दीप अग्रवाल ने यह भी बताया है कि आधार कार्ड बेस्ड UPI सर्विस PhonePe दुनिया का पहला प्लेटफॉर्म है। कंपनी का मानना है कि इसके तहत लोग और भी ज्यादा आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। जिनको अब तक ओटीपी से जुड़ी दिक्कत होती थी वह अब बिल्कुल भी नहीं होगा।
डेबिट कार्ड के बिना बनाएं UPI अकाउंट
जितने भी लोग UPI का इस्तेमाल करते है वह यह बात अच्छे तरीके से जानते हैं कि UPI सर्विस के इस्तेमाल के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती थी। कई लोग ऐसे हैं जिनके पास उनका डेबिट कार्ड नहीं होता है ऐसे में अब वह आधार कार्ड के माध्यम से UPI अकाउंट बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को
आधार बेस्ड सर्विस का लाभ कैसे उठाएं
आधार बेस्ड सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको PhonePe ऐप पर अपने आधार कार्ड का मात्र 6 डिजिट अंक दर्ज करना होगा। इसके बाद मिनटों में आपके UIDAI पर ओटीपी मिल जाएंगा। जिसके बाद आप आसानी से PhonePe की और से दी गई सभी सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए ये टिप्स जरूर फॉलो करें
आखिर क्यों किया गया बदलाव
आपको बता दे भारत में करोड़ों लोगों की संख्या है ऐसे में अब भी कई लोगों के पास डेबिट कार्ड नहीं है। कई लोग ऐसे हैं जो डेबिट कार्ड ना होने के कारण डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनके लिए यह काफी बड़ी खुशखबरी हैं। अब PhonePe ने अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड से छुटकारा दिला दिया है। ऐसे में जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है उनके लिए अब UPI पेमेंट करना और भी आसान हो जाएंगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों