अमेरिका के कैलिफॉर्निया में 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन धूमधाम से हो है। इस आयोजन के लिए विनर्स की घोषणा होने की शुरुआत भी हो चुकी है। इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत के लिए भी खुशियां लाये हैं, क्योंकि 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' के अवॉर्ड से नवाजा गया है इंडियन डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' को। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के काठी खेड़ा गांव की रहने वाली लड़की स्नेहा पर बनी इस शॉर्ट फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री ऑस्कर का सम्मान दिया जाएगा।
View this post on Instagram
भारतीय बैकग्राउंड पर बनी फिल्म #Periodendofsentence कई मायने में खास है। इंडियन फिल्म मेकर गुनीत मोंगा की यह फिल्म यूपी के हापुड़ में रहने वाली उन महिलाओं की जिंदगी बयां करती है, जो पीरियड्स से जुड़ी रूढ़ियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती हैं। रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन निर्देशित इस फिल्म में दिल्ली के पास हापुड़ में रहने वाली इन महिलाओं की पहल को बहुत क्रिएटिव तरीके से दिखाया गया है, जो हर महिला के दिल को छू लेगा। यह फिल्म इस कैटेगरी में ब्लैक शीप एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन के साथ मुकाबला करेगी।
इस शॉर्ट फ़िल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह सेनेटरी पैड ना होने की सूरत में बेटियां शर्म आने की वजह से अपनी परेशान नहीं कह पातीं और स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर हो जाती हैं। जैसे ही हापुड़ में सेनेटरी पैड की मशीन लगती है तो इस बारे में संदेश घर-घर पहुंचता है। यह खबर सुनकर बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आती है। यहां सेनेटरी पैड की ज़रूरत के मैसेज को बहुत प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है, जो ऑस्कर की ज्यूरी और अवॉर्डीज को ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के हर संवेदनशील व्यक्ति को अपील करेगा।
पिछले एक दशक में महिलाओं ने काफी तरक्की की है, लेकिन इसके बावजूद पीरियड्स को लेकर आज भी हमारे समाज में कई तरह के मिथ प्रचलित हैं और इसके कारण महिलाओं को कई तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इस समस्या से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है और वो ये है कि पूरा समाज इसके लिए जागरूक बने। जाहिर तौर पर ऐसी फिल्में महिलाओं के साथ-साथ पूरे समाज को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
फैन्स को इस बार बेस्ट फॉरेन लैग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार था। अब इस बात का खुलासा हो चुका है। फिल्म 'रोमा' ने बेस्ट फॉरन फिल्म का अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा 'रोमा' को बेस्ट सिनेमटॉग्रफी का भी अवॉर्ड मिला है। गौरतलब है कि 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म 'रोमा' का एक नहीं, बल्कि 10 कैटिगरीज के लिए नॉमिनेशन किया गया है। अभिनेता मेहरशला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।