
दिल्ली के मयूर विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को ‘पीरियड पार्टी’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जागरण न्यू मीडिया के हरजिंदगी और ओनली माई हेल्थ के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ, जिसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम का मकसद पीरियड्स से जुड़े सामाजिक टैबू को तोड़ना और यह समझाना था कि मासिक धर्म कोई छिपाने वाली बात नहीं है। सही जानकारी और खुली बातचीत से ही मेंस्ट्रुअल हेल्थ को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद जागरण न्यू मीडिया की मैनेजिंग एडिटर (हेल्थ एंड लाइफ) और वाइस प्रेसिडेंट मेघा ममगेन ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ सोच बदलना जरूरी है और इसकी शुरुआत स्कूल से होनी चाहिए। जब आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, तो पीरियड्स और मेंस्ट्रुअल हेल्थ पर खुलकर बात करना और भी जरूरी हो जाता है।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मीनू कनवार ने भी इस पहल की सराहना की और छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेंस्ट्रुअल हेल्थ की जानकारी केवल लड़कियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। लड़कों को भी यह समझ होनी चाहिए ताकि वे जरूरत के समय महिलाओं का सहयोग कर सकें।
कार्यक्रम में गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. निधि अग्रवाल और डॉ. भव्या राठौरी ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने पीसीओडी, अधिक ब्लीडिंग और पीरियड ब्लड के रंग से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। साथ ही ‘मिथ्स एंड फैक्ट्स’ जैसे मजेदार खेलों के जरिए बच्चों के मन में मौजूद भ्रम भी दूर किए।

‘पीरियड रिले’ गेम ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। इस मौके पर मौजूद इंफ्लुएंसर्स श्रेया दास और सैंडी खांडा ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि पीरियड्स किसी की सफलता में रुकावट नहीं होते, बल्कि यह शरीर की एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है, कोई बीमारी नहीं।
कार्यक्रम के अंत में बताया गया कि ‘पीरियड पार्टी स्कूल एडिशन’ का अगला आयोजन जनवरी में किया जाएगा। इस पहल के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने और मेंस्ट्रुअल हेल्थ से जुड़े टैबू को खत्म करने की कोशिश जारी रहेगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।