गर्मी के मौसम में गाड़ी के अंदर बैठकर ऐसा लगता है किसी ने गर्म भट्टी में भेज दिया है। यही वजह है कि गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच हर कोई अपनी गाड़ी को छांव में खड़ा करना चाहता है। लेकिन, हर बार छांव मिल जाए ऐसा नहीं हो सकता है। ऐसे में धूप में खड़ी गाड़ी का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है। गर्मी के मौसम में कई बार गाड़ी में आग लगने जैसे हादसों के बारे में सुनने के लिए मिलता है। यह हादसे इंजन में खराबी, कूलंट की कमी या इंजन की ओवरहीटिंग की वजह से हो सकते हैं। लेकिन, कई बार हमारी छोटी-सी भूल की वजह से भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जी हां, गाड़ी में पर्सनल सामान छोड़ना हमारी आदत में शामिल होता है। हम कई बार परफ्यूम से लेकर मेकअप प्रोडक्ट्स को गाड़ी में ही रख देते हैं। ये आदत भले ही हमारी कई बार मदद करती है, लेकिन गर्मी के मौसम में यह एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स टेंपरेचर की वजह से गाड़ी में ब्लास्ट हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं मेकअप के अलावा किन-किन चीजों को गर्मी के मौसम में गाड़ी में छोड़ना नुकसानदायक हो सकता है।
गर्मी में गाड़ी में भूलकर भी न छोड़ें ये चीजें
मेकअप प्रोडक्ट्स
गर्मी के मौसम में गाड़ी में अपने महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स को भूलकर भी न रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा तापमान होने की वजह से मेकअप प्रोडक्ट्स पिघल सकते हैं। साथ ही कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स में एल्कोहल की मात्रा भी होती है, जो ज्यादा टेंपरेचर होने की वजह से स्पार्क पैदा कर सकते हैं और इससे गाड़ी में ब्लास्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सफेद ही नहीं, काली-नीली और हरी भी होती हैं गाड़ी की नंबर प्लेट... जानें इन रंगों का मतलब
सैनिटाइजर
कई लोग गाड़ी में सैनिटाइजर भी रखते हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर इसे कभी भी इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन, गर्मी के मौसम में सैनिटाइजर को गाड़ी में रखना भारी पड़ सकता है। क्योंकि गर्मी की वजह से सैनिटाइजर भी गर्म हो सकता है और इसकी वजह से आग भी लग सकती है। ऐसे में अगर आप अपने साथ सैनिटाइजर रखते हैं, तो इसे अपने हैंडबैग में रखना ज्यादा बेहतर हो सकता है।
पावर बैंक और इलेक्ट्रॉनिक्स
गर्मी के मौसम में गाड़ी में पावर बैंक, मोबाइल फोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को छोड़ना भी नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गाड़ी में टेंपरेचर ज्यादा होने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बैटरी भी गर्म हो सकती है और इसकी वजह से गाड़ी में ब्लास्ट जैसा बड़ा हादसा भी हो सकता है।
परफ्यूम
गाड़ी में परफ्यूम और डियोड्रेंट भी रखना नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, परफ्यूम और डियोड्रेंट में अल्कोहल के साथ ऐसी गैसहोती है, जो ज्यादा टेंपरेचर होने की वजह से स्पार्क या आग की वजह बन सकती है।
सनग्लास
अगर आप गाड़ी के डैशबोर्ड पर सनग्लास रखते हैं, तो यह भी खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सनग्लास सूरज की रोशनी पड़ने पर मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह काम करता है। जिसकी वजह से गाड़ी बड़े हादसे का शिकार हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में तपती दोपहरी में पेट्रोल भरवाने के क्या होते हैं नुकसान, जानिए आपके पैसे बचाने का तरीका
प्लास्टिक की बोतल
गर्मी के मौसम में पानी की बोतल अपने पास रखना फायदेमंद होता है। लेकिन, इसे गाड़ी में छोड़कर जाना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। दरअसल, हीट मिलने की वजह से प्लास्टिक की बोतल से BPA जैसे हानिकारक केमिकल निकलते हैं, जो पानी में मिल जाते हैं। यह केमिकल आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। इतना ही नहीं, पानी की बोतल भी मैग्निफाइंग ग्लास की तरह काम करती है और आग लगने की वजह बन सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों