(Papmochani ekadashi 2024 offer these flowers) पापमोचनी एकादशी का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं साल में कुल 24 एकादशियां होती हैं और यह साल की अंतिम एकादशी है। सभी एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-पाठ करने का विधान है। बता दें, इस साल दिनांक 05 अप्रैल को एकादशी का व्रत रखा जाएगा। अब ऐसे में अगर आप एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर रहे हैं, तो इस दिन उन्हें कौन से फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
भगवान विष्णु को चढ़ाएं गेंदे के फूल (Offer marigold flowers to Lord Vishnu)
पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गेंदे के फूल चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि श्रीहरि को यह फूल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। इसलिए पापमोचनी एकादशी के दिन गेंदे के फूल विष्णु जी की पूजा में चढ़ाएं।
भगवान विष्णु को चढ़ाएं कदम्ब के फूल (Offer Kadamba flowers to Lord Vishnu)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विष्णु जी को कदम्ब के फूल बेहद प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि कदम्ब के फूल चढ़ाने से विष्णु जी जल्द प्रसन्न हो सकते हैं और व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।
भगवान विष्णु को चढ़ाएं कमल के फूल (Offer lotus flowers to Lord Vishnu)
भगवान विष्णु की पीले रंग बेहद प्रिय है। इसलिए उन्हें पीले रंग के कमल के फूल अर्पित करें। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - Papmochani Ekadashi 2024: पापमोचनी एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता
भगवान विष्णु को चढ़ाएं गुलाब के फूल (Offer rose flowers to Lord Vishnu)
पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में गुलाब के फूल अर्पित करें। इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहता है और व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए एकादशी तिथि के दिन गुलाब के फूल अर्पित करें।
इसे जरूर पढ़ें - Expert Tips: एकादशी का रखती हैं व्रत तो ध्यान में रखें ये बातें, धन धान्य से भर जाएगा घर
भगवान विष्णु को चढ़ाएं चमेली के फूल (Offer jasmine flowers to Lord Vishnu)
पापमोचनी एकादशी के दिन चमेली के फूल भगवान विष्णु की पूजा में अर्पित करें। इससे सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है।
पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में उनके प्रिय फूल चढ़ाएं और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herzindagi.com
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों