सरकार ने कम किए सेनेटरी नैपकिन के दाम, खुश हुई बॉलीवुड हीरोइन राधिका आप्टे

पैडमैन गर्ल राधिका आप्टे जिसने फिल्म के माध्यम से लोगों को सेनेटरी नैपकिन के बारे में जागरुक किया अब वो सरकार के सेनेटरी नैपकिन को लिए नए कदम से काफी खुश हैं। 

radhika apte sanitary napkin main

इस साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई फिल्म पैडमैन में ऐसी लड़की की भूमिका निभाने वाली राधिका आप्टे जिसने लोगों को सेनेटरी नैपकिन के बारे में जागरुक किया अब वो सरकार के सेनेटरी नैपकिन को लिए नए कदम से काफी खुश हैं। सरकार ने गांव के स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों और औरतों के लिए सेनेटरी नैपकीन की कीमत काफी कम कर दी गई है। ये कीमत इसलिए कम की गई है ताकि इसका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं कर पाएं।

radhika apte sanitary napkin inside

Image Courtesy: @radhika_apte/twitter.com

राधिका आप्टे सेनेटरी नैपकीन और ऐसी कई सेंस्टिव बातों पर पहले से अवाज़ा उठाती आई हैं। फिल्मों में न्यूडिटी जैसे मामले से लेकर कास्टिंग काउच तक जैसे हर सेंस्टिव मामले पर राधिका आप्टे ने हमेशा अपनी बात रखी है। अब राधिका आप्टे सरकार द्वारा उठाए गए नए कदम जिसमें सेनेटरी नैपकीन की कीमत गांव में कम कर दी गई है जिससे गांव वाली हर महिला और लड़की इसका आसानी से इस्तेमाल कर सके इस बात से काफी खुश हैं।

Read more:सैनिटरी नैपकीन के साथ मलाला ने खिंचाई फोटो, पाकिस्तान में हुईं ट्रोल

राधिका आप्टे ने मीडिया में दिए इन्टरव्यू में सेनेटरी नैपकिन के बारे में कहा- जैसा कि हम जानते हैं कि मासिक धर्म स्वच्छता ऐसी समस्या है जिससे महिलाएं काफी सालों से जूझ रही हैं। यह बहुत अच्छा है कि कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन देने की पहल की गई है, यह कई महिलाओं के लिए एक सशक्त कदम है।

आपको बता दें कि गांव के स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को सेनेटरी नैपकीन का पैकेट सिर्फ 5 रुपये में दिया जाएगा जबकि गांव की सभी महिलाओं को ये 24 से 29 रुपये की कीमत में मिलेगा। सेनेटरी नैपकीन की कीमत को कम रखने की वजह से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका इस्तेमाल कर पाएंगी।

Read more:अब छात्राओं को स्कूल में ही मिलेंगे सैनिटरी पैड

radhika apte sanitary napkin inside

Image Courtesy: @radhika_apte/twitter.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हमेशा ही कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी अवाज़ उठायी है। राधिका आप्टे की कई फिल्में भी इसी तरह से किसी ना किसी सेंसिटिव मुद्दों को लेकर लोगों को जागरुक करती हैं। सेनेटरी नैपकीन जैसे मुद्दे के लिए अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे को भी फिल्म पैडमैन के लिए काफी सराहना मिली थी

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP