एक्ट्रेस सोनम कपूर एक्टर अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की आने वाली फिल्म पैडमैन में नजर आने वाली हैं जो 25 जनवरी को रीलिज होने वाली है। ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम के बारे में है जिसने गांव की महिलाओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें कम लागत में सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराया था। फिल्म के रीलिज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में फिल्म के पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। प्रमोशन के दौरान ही सोनम कपूर ने अपने पहले पीरियड की बातें शेयर की। हाल ही में सोनम ने एक प्रमोशन इवेंट में बताया कि पहली बार पीरियड आने पर वह बेहद खुश हुई थीं।
सोनम कपूर जब 15 साल की थीं तब उन्हे पहली बार पीरियड हुए थे। सोनम ने ये सारी बातें उस समय कहीं जब उनसे उनके पहले पीरियड के बारे में कहा गया था। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्तों को मेरे से पहले ही पीरियड हो गए थे। इसके कारण मैं बहुत दुखी थी। मैं इस बात से काफी दुखी थी कि मुझे पीरियड नहीं हो रहे हैं।
मैं जब 15 साल की थी तब मुझे पहली बार पीरियड हुए। तब मैंने काफी हल्का महसूस किया था। क्योंकि उससे पहले मैं अपने अभिभावकों को ये कहते रहती थी कि मुझे कोई दिक्कत है मुझे अभी तक मेरे पीरियड नहीं हो रहे हैं। इसलिए पीरियड होने पर मैं काफी खुश हुई।’
यह विडियो भी देखें
Menstruation is natural! It's time we accept this fact and work towards a better society! https://t.co/2PczrwqEVJ
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 5, 2017
इन सारी बातों के अलावा सोनम ने अपने पीरियड से जुड़ी टीनएजर की बातों को खुलकर सामने रखा। सोनम कपूर ने मीडिया को बताया कि उनकी दादी उन्हें पीरियड के दौरान मंदिर नहीं जाने देती थी। दादी की बातें याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है बचपन में मेरी दादी कहती थीं कि पीरियड्स के समय मंदिर में ना जाओ, किचन में ना जाओ। जब शहर की लड़कियों पर इतनी पाबंदी थी तो गांवों में लड़कियों के साथ क्या होता होगा ये हम सब समझ सकते हैं।’
इसके अलावा सोनम ने कहा कि ‘लोग महिलाओं के पीरियड्स के बारे में बात करना अवॉयड करते हैं। वो इसे छिपाकर रखते हैं।’ सोनम आगे कहती हैं, ‘शहर की लड़कियों के लिए ये बहुत ही कॉमन बात है। लेकिन जब हम इस फिल्म के लिए मध्य प्रदेश के माहेश्वर में शूटिंग कर रहे थे तो वहां के लोगों का इग्नोरेंस देखकर हम हैरान रह गए।’
सोनम हमेशा महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुल बात करते रही हैं। अभी सोनम फिल्म ‘पैडमैन’ के अलावा फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इस फिल्म में वो करीना कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आएंगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।